…बाद में करने लगे लूंगी डांस
सिंगर अभिजीत ने शाहरुख के लिए जो गाने गाए, वे आज भी फैंस की जुबान पर हैं। दो साल पहले अभिजीत ने इंडिया टुडे के सफाईगीरी प्रोग्राम में बताया कि जब तक शाहरुख के लिए वे गाना गाते रहे, वे सुपरस्टार थे, लेकिन बाद में लुंगी डांस करने लगे। सिंगर ने दावा किया कि उन्होंने अभिनेताओं को सितारा बना दिया और इनमें किंग खान का नाम भी शरीक है।
‘मेरे आत्म-सम्मान को ठेस लगी’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,’मैंने एक छोटे से कारण की वजह से शाहरुख के लिए गाना छोड़ दिया था। फिल्म ‘मैं हूं ना’ की क्रेडिट लिस्ट में उन्होंने हर एक स्पॉट बॉय तक का नाम दिखाया, लेकिन सिंगर्स का नहीं। ऐसी ही बात फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के दौरान हुई। सितारों ने ‘धूम ताना…’ गाना गाया, इसमें मेरी आवाज थी, लेकिन इसे कहीं नहीं दिखाया गया। मेरे आत्म-सम्मान को ठेस लगी। मैं अपना नाम जोड़ने को खुद को क्यों बोलता। समस्या ये है कि मेरी में कोई कमी नहीं है, मैं क्यों इसके लिए कहूं।’ साथ ही सिंगर ने यह भी कहा था कि वह स्वयं को संगीत जगत का हिस्सा मानते हैं बॉलीवुड का नहीं।
शाहरुख के लिए गाए ये सुपरहिट गाने
अभिजीत ने शाहरुख के लिए कई सुपरहिट गानों को आवाज दी। इनमें फिल्म ‘मैं हूं ना’ का सॉन्ग ‘तुम्हे जो मैंने देखा…’, ‘चलते चलते’ मूवी का ‘तौबा तुम्हारे ये इशारे…’ और ‘सुनो ना सुनो ना…’, फिल्म ‘बादशाह’ का ‘वो लड़की जो सबसे अलग है…’ और ‘हम तो दिवाने हुए…’, फिल्म ‘यस बॉस’ का गाना ‘चांद तारे तोड़ लाउं…’, फिर भी ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ फिल्म का सॉन्ग ‘और क्या…’ और ‘आई एम द बेस्ट…’, दिल वाले दुल्हिनयां ले जाएंगे’ का गाना ‘जरा सा झूम लूं मैं…’ और ‘अशोका’ मूवी का ‘रोशनी से..’ जैसे गाने शामिल हैं।