आसिम रियाज और हिमांशु खुराना के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है यह जोड़ी नच बलिए 10 में अपने डांस का जलवा बिखेरेगी। हिमांशु खुराना ने हाल ही में यह बात कही कि उन्हें और आसिम को नच बलिए 10 के लिए ऑफर मिला है, उन्होंने बताया कि बातें जरूर चल रही है लेकिन मैं अभी भी कुछ नहीं कर सकती हूं कि कब तक चीज हकीकत के धरातल पर आएंगी।
बिग बॉस 13 के बाद सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे कंटेंस्टेंट आसिम रियाज इन दिनों अपने केरियर के बेस्ट फेस को एंजॉय कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण उनके कई प्रोजेक्ट होल्ड पर चले गए हैं। उन्होंने यह बात स्वीकार की थी बिग बॉस के नाम के बाद ही उन्हें लोगों का इतना प्यार मिल रहा है ।