भारीतय सेना पर बेस्ड होगी फिल्म :
राहुल ने इस फिल्म के नाम की फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, ‘यह फिल्म सेना की पृष्ठभूमि पर है लेकिन यह विषय आज के समय के लिए प्रासंगिक है क्योंकि यह समाज, परिवार, देश और साथियों के प्रति ईमानदारी, कर्तव्य और सम्मान से संबंधित है।’ इस फिल्म के निर्देशन की बात करें तो इसका निर्देशन वीरेंद्र ललित कर रहे हैं। वहीं फिल्म में शान, कैलाश खेर और कुछ और लोग शामिल होंगे जो इसमें संगीत देंगे। वहीं अगर राहुल की हालिया फिल्मों की बात करें तो वह अभी नाइट एंड फॉग की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशक तनवीर अहमद है।
BJP में शामिल हुए थे राहुल:
राहुल न सिर्फ फिल्मों में बल्कि राजनीती में भी सक्रीय रहे हैं। वह पिछले साल नवंबर में BJP में शामिल हुए थे। साथ ही उन्होंने 18 नवंबर को बीजेपी के दिल्ली स्थित दफ्तर में पार्टी की ससस्यता ग्रहण की थी। पीर्टी ज्वाइन करते वक्त राहुल ने बताया था कि वह बीजेपी का हिस्सा सिर्फ पीएम मोदी की वजह से बने। साथ ही उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी जिस तरह से देश के विकास के लिए विश्व स्तर पर काम कर रहे हैं वो बेमिसाल है। सिर्फ यही एक वहज है जिसकी वजह से अभिनेता से नेता बने।