बॉलीवुड

‘बीजेपी को वोट न देने की 100 फिल्मकारों की अपील’ का असली सच आया सामने, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन

बीजेपी को वोट ना देने की अपील के साझा बयान की पोल खुल गई है। जिन 100 लोगों के साइन के ….

Apr 02, 2019 / 06:43 pm

Shaitan Prajapat

Aarti Patel

लोकसभा चुनाव 2020 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है। राजनेता के साथ—साथ बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज भी राजनीतिक की ओर अग्रसर हो रहे हैं। कोई राजनीतिक पार्टी को जॉइन कर रहे है तो कोई पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। कुछ दिनों पहले सेव डेमोक्रेसी और आर्टिस्ट यूनाइट इंडिया के बैनर तले 100 फिल्मकारों के नाम से एक साझा अपील की थी कि भाजपा को वोट नहीं देने के लिए कहा गया था।

 

बीजेपी को वोट ना देने की अपील के साझा बयान की पोल खुल गई है। जिन 100 लोगों के साइन के साथ यह अपील जारी की गई थी, उनमें से एक आरती व्यास पटेल ने इसे फर्जी बताया है। इन लोगों की सूची में गुजराती फिल्मकार, अभिनेत्री, लेखिका और आरजे आरती पटेल का नाम दूसरे नंबर पर लिखा हुआ था।

https://twitter.com/aartivyaspatel/status/1112208209614376960?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/INCIndia/status/1111900515095318528?ref_src=twsrc%5Etfw

हाल ही में आरती पटेल ने एक ट्वीट कर कहा, यह फर्जी है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये नाम कहां से लिए है। इन्हें किसी फिल्म डायरेक्टरी से लिया गया होगा। मैंने कभी न तो ऐसा बयान दिया है और न ही इस तरह की अपील पर साइन किए हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘बीजेपी को वोट न देने की 100 फिल्मकारों की अपील’ का असली सच आया सामने, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.