script‘Dangal’ में आमिर खान की छोटी बेटी का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीर देख पहचानना हुआ मुश्किल | Aamir Khan younger daughter babita entire look has changed in Dangal | Patrika News
बॉलीवुड

‘Dangal’ में आमिर खान की छोटी बेटी का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीर देख पहचानना हुआ मुश्किल

आमिर खान (Aamir Khan) की दंगल Dangal में गीता फोगाट के बचपन का किरदार एक्ट्रेस जायरा वसीम ने निभाया था। लेकिन यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में बबीता फोगाट के बचपन का करेक्टर किसने निभाया था। चलिए जानते हैं किसने निभाया था बबीता फोगाट के बचपन का किरदार…

Apr 09, 2022 / 02:03 pm

Manisha Verma

Aamir Khan younger daughter babita entire look has changed in Dangal

Aamir Khan younger daughter babita entire look has changed in Dangal

आमिर खान (Aamir Khan) की दंगल फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म को दर्शकों की और से काफी ज्यादा प्यार मिला था। बता दे कि यह फिल्म फोगाट बहनें और उनके पिता महावीर फोगाट के जीवन पर आधरित थी। इस फिल्म ने बॅाक्स आफिस पर बंपर कमाई की थी। इस फिल्म में गीता फोगाट के बचपन का किरदार एक्ट्रेस जायरा वसीम ने निभाया था लेकिन यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में बबीता फोगाट के बचपन का करेक्टर किसने निभाया था।
बता दे कि इस फिल्म में आमिर खान ने महावीर फोगाट का किरदार निभाया था और फिल्म में उनकी 4 बेटियां दिखाई गई थी। बबीता फोगाट की किरदार निभाने वाली बच्ची अब हो गई हैं काफी बड़ी। इस फिल्म में बबीता का किरदार एक्ट्रेस सुहानी भटनागर ने निभाया था। एक्ट्रेस सुहानी भटनागर की लेटेस्ट तस्वीर देख उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा हैं।
इस फिल्म को रिलीज हुई अब 6 साल हो चुके हैं। इसी बीच हाल ही में सुहानी भटनागर की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। इस फोटो में उन्हें देख कर पहचान पाना काफी मुश्किल हो जाता हैं। 2016 में इस फिल्म को करने के दौरान अभिनेत्री सिर्फ 10 साल की थी। लेकिन अब सुहानी काफी बड़ी और सुंदर हो गई हैं। वह लेटेस्ट तस्वीर देख उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा हैं।
फिल्म दंगल के रिलीज होने के बाद सुहानी के लुक में काफी बदलाब आया हैं और उनकी लेटेस्ट तस्वीर को देखने के बाद आप शायद उसे पहचान नहीं पाएंगे। दंगल फिल्म में सुहानी सिर्फ 10 साल की थी।हालांकि अब वह 16 साल की हो गई हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीर में वह किसी मॉडल्स से कम नहीं लग रही हैं। सुहानी के बारे में बताया जाता हैं कि उन्होंने बेहद छोटी उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी और अब तक कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘Dangal’ में आमिर खान की छोटी बेटी का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीर देख पहचानना हुआ मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो