
Aamir Khan
बॉलीवुड अभिनेता Aamir khan अपनी हर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। आपको बता दें कि जब कभी आमिर फिल्मों से ब्रेक लेते हैं तो बहुत बड़ा कमबैक करते हैं। फिर चाहे वो 'गजनी' हो या फिर वो 'दंगल' हो। अब खबर आई है कि आमिर अपनी बॉडी बनाने के लिए अमेरिका गए हैं। सोशल मीडिया पर आमिर खान की कुछ फोटोज और वीडियो वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में फिटनेस ट्रेनर जैफ ने आमिर खान का एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया। इस वीडियो में आमिर खान उनके साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आमिर खान ने बताया है कि वो अमेरिका किसी काम से आए हैं तो उन्होंने सोचा की जैफ से मिलते चले।
आमिर ने बताया की वो जैफ के फिटनेस वीडियो बहुत देखते हैं। हालांकि, आमिर आखिर किस फिल्म के लिए अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं इस पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि आमिर फिल्म 'दंगल' के लिए हरियाणा के पहलवान बने और इतना वजन बढ़ाया कि कई लोगों को लगने लगा कि आमिर एकदम क्रेजी हो चुके हैं। महावीर फोगट के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने पहले 27 किलो वजन बढ़ाया और 95 किलो के हो गए। इस फिल्म ने दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई की और ये फिल्म अब तक लगभग 2000 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
Published on:
24 Feb 2019 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
