जहां इस फिल्म में आमिर टॉम हैंक्स का रोल प्ले करेंगे वही विजय उनके दोस्त का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में मोना सिंह भी अहम रोल में हैं। आमिर इस फिल्म को लेकर वो काफी मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच चर्चा हो रही है कि आमिर खान जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं।
आमिर खान वेब सीरीज स्पेस में कदम रखने वाले हैं। बताया जा रहा है कि आमिर खान को ओटीटी मल्टी-सीरीज के लिए अप्रोच किया गया है और आमिर खान की टीम राइटर्स मेटेरियल डेवलप करने में लगे हैं। आमिर का शो ह्यूमन इंटरेस्ट ड्रामा होगा। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हुयी है।