बॉलीवुड

चीन में मिली सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं आमिर खान कहा, ‘भावनात्मक रुप से चीन और भारतीय दर्शक एक जैसे’

हाल ही में आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने पड़ोसी देश चीन में जबरदस्त कमाई की

Apr 15, 2018 / 11:22 am

Amit Singh

aamir

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के चर्चे इन दिनों देश की सरहदों को पार कर चुके हैं। उनकी फिल्मों को जितना देश में प्यार मिलता है उससे भी कही ज्यादा विदेशों से मिल रहा है। हाल ही में आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने पड़ोसी देश चीन में जबरदस्त कमाई की। फिल्म ने वर्ल्ड वाइल्ड लेवल पर करीब 965 करोड़ का कलेक्शन किया। मीडिया से एक बातचीत में आमिर खान ने चीन में उनकी फिल्मों को मिली कामयाबी पर बातचीत की और कहा कि चीन के दर्शक उनकी फिल्मों को भारतीय दर्शकों जैसा ही रिस्पांस देते हैं।

 

‘दंगल’ ने भी की ताबड़तोड़ कमाई
2016 में रिलीज हुई दंगल ने भी चीन में ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म ने करीब 1200 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही ‘दंगल’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार हो चुकी है।

 

Aamir Khan Statement Chinese Audience are similar to Indian audience

चीनी दर्शकों का प्यार
आमिर खान ने फिल्मों के जबरदस्त कलेक्शन के बारे में कहा, ‘इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। यह चीनी दर्शकों का प्यार है जो मुझे मिल रहा है।’ आमिर ने कहा, ‘उनकी फिल्मों को मिल रही कामयाबी से यह साफ जाहिर होता है कि भावनात्मक रुप से चीन और भारतीय दर्शक एक जैसे ही हैं। मैंने चीन के दर्शकों के साथ सिनेमाहाल में फिल्म देखी है। वो वैसा ही रिएक्ट करते हैं जैसा भारतीय दर्शको करते हैं।’ बता दें कि चीन की सरकार ने आमिर की बढ़ती शोहरत को देखते हुए उन्हें सम्मानित भी किया है।

राजनीति में आने का विचार नहीं
आमिर खान ने मीडिया के राजनीति में प्रवेश के सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं। अगर राजनीति में आने का मतलब देश और समाज की बेहतरी के लिए काम करना ही है तो मैं एक कलाकार के तौर पर इससे बेहतर कर सकता हूं।’

 

Aamir Khan Statement Chinese Audience are similar to Indian audience

शूटिंग में व्यस्त
इन दिनों आमिर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, फातिमा शेख और कैटरीना कैफ हैं। यह मूवी 7 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

ये फिल्में भी हुई रिलीज
चीन में आमिर खान की फिल्मों के साथ-साथ सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘इरफान खान’ की हिंदी मीडियम रिलीज हो चुकी है। सभी फिल्मों को उम्मीद से बेहतर रिस्पांस मिला है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / चीन में मिली सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं आमिर खान कहा, ‘भावनात्मक रुप से चीन और भारतीय दर्शक एक जैसे’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.