‘दंगल’ ने भी की ताबड़तोड़ कमाई
2016 में रिलीज हुई दंगल ने भी चीन में ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म ने करीब 1200 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही ‘दंगल’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार हो चुकी है।
चीनी दर्शकों का प्यार
आमिर खान ने फिल्मों के जबरदस्त कलेक्शन के बारे में कहा, ‘इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। यह चीनी दर्शकों का प्यार है जो मुझे मिल रहा है।’ आमिर ने कहा, ‘उनकी फिल्मों को मिल रही कामयाबी से यह साफ जाहिर होता है कि भावनात्मक रुप से चीन और भारतीय दर्शक एक जैसे ही हैं। मैंने चीन के दर्शकों के साथ सिनेमाहाल में फिल्म देखी है। वो वैसा ही रिएक्ट करते हैं जैसा भारतीय दर्शको करते हैं।’ बता दें कि चीन की सरकार ने आमिर की बढ़ती शोहरत को देखते हुए उन्हें सम्मानित भी किया है।
राजनीति में आने का विचार नहीं
आमिर खान ने मीडिया के राजनीति में प्रवेश के सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं। अगर राजनीति में आने का मतलब देश और समाज की बेहतरी के लिए काम करना ही है तो मैं एक कलाकार के तौर पर इससे बेहतर कर सकता हूं।’
शूटिंग में व्यस्त
इन दिनों आमिर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, फातिमा शेख और कैटरीना कैफ हैं। यह मूवी 7 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
ये फिल्में भी हुई रिलीज
चीन में आमिर खान की फिल्मों के साथ-साथ सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘इरफान खान’ की हिंदी मीडियम रिलीज हो चुकी है। सभी फिल्मों को उम्मीद से बेहतर रिस्पांस मिला है।