बॉलीवुड

Aamir Khan Son Junaid: दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं आमिर के बेटे जुनैद खान, पिता के नक्शेकदम पर बॉलीवुड में कर रहे डेब्यू

Aamir Khan Son Junaid: आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान जल्द ही स्क्रीन पर दिखाई देंगे। उनकी पहली फिल्म का आधिकारिक ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया।

Sep 15, 2023 / 09:48 pm

Adarsh Shivam

आमिर खान और जुनैद खान

Aamir khan Son Junaid: आमिर खान के बेटे जुनैद खान अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे। शुक्रवार को जुनैद की पहली फिल्म की आधिकाारिक घोषणा कर दी गई। यशराज बैनर और नेटफ्लिक्स की इस फिल्म का नाम ‘महाराज’ है। जुनैद के अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करेंगे जिन्होंने इससे पहले रानी मुखर्जी के साथ ‘हिचकी’ बनाई है।
जानिए फिल्म का नाम और कहानी
कहा जाता है कि जुनैद अपने पिता आमिर के नक्शेकदम पर चल सकते हैं। शायद इसी वजह से उन्होंने इस तरह की फिल्म को पसंद किया है। जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसकी कहानी साल 1800 में सेट है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक आम आदमी जो पेशे से पत्रकार है, वह समाज में एक आदर्श व्यक्ति की तरह उभरता है।


यह भी पढ़ें

जवान ब्लॉकबस्टर होने के बाद फैंस को शुक्रिया कहने आए शाहरुख, बोले- ‘दीपिका को तो मैंने मुर्ख बनाया’


लोग उसे जनता के मसीहा के रूप में मानने लगते हैं। यह पत्रकार कई ऐसी घटनाओं का खुलासा करता है जिससे समाज की नींव हिल जाती है। यशराज फिल्म्स ने एक पोस्ट शेयर कर इस नए प्रोजेक्ट के बारे में लिखा, ‘नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स ब्लॉकबस्टर का नया युग लाने के लिए जुटे हैं। जल्द आ रहा है…।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Aamir Khan Son Junaid: दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं आमिर के बेटे जुनैद खान, पिता के नक्शेकदम पर बॉलीवुड में कर रहे डेब्यू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.