scriptलॉकडाउन में दिखने लगी Aamir Khan की असली उम्र, हो गई ऐसी हालत, फादर्स डे पर बेटी ने पोस्ट की तस्वीर | Patrika News
बॉलीवुड

लॉकडाउन में दिखने लगी Aamir Khan की असली उम्र, हो गई ऐसी हालत, फादर्स डे पर बेटी ने पोस्ट की तस्वीर

फादर्स डे (Fathers Day) के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों (Bollywood Actresses) ने अपने पिता को विश करते हुए उनके साथ तस्वीरें शेयर की। आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी ईरा (Ira Khan) ने भी पिता को विश करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की,जिसमें आमिर का नया लुक सामने आया।

Jun 22, 2020 / 09:32 am

Mahendra Yadav

Aamir Khan shows off his grey hair in Ira Khans Faters day post
1/4

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सेलेब्स खुद को ग्रूम नहीं कर पाए। ऐसे में सेलेब्स के नए लुक सामने आए। किसी की दाढ़ी बढ़ी हुई नजर आई तो किसी के सफेद बाल। फादर्स डे (Fathers Day) के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों (Bollywood Actresses) ने अपने पिता को विश करते हुए उनके साथ तस्वीरें शेयर की। आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी ईरा (Ira Khan) ने भी पिता को विश करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की,जिसमें आमिर का नया लुक सामने आया।

Aamir Khan shows off his grey hair in Ira Khans Faters day post
2/4

फादर्स डे के मौके पर बेटी इरा ने आमिर खान को विश करते हुए एक फोटो पोस्ट की। इस फोटो में आमिर का लुक देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, तस्वीर में आमिर खान के बाल बिल्कुल सफेद नजर आ रहे हैं।

Aamir Khan shows off his grey hair in Ira Khans Faters day post
3/4

इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान ईरा ने एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें वे पिता आमिर खान, किरण राव के साथ नजर आ रही थीं। इसमें भी आमिर के सफेद बाल नजर आ रहे थे, लेकिन इतने नहीं जितने नई तस्वीर में।

Aamir Khan shows off his grey hair in Ira Khans Faters day post
4/4

अब आमिर की यह नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो से साफ पता चल रहा है कि उन्होंने हेयरकट भी करवाया है। फैन्स भी आमिर के इस नए लुक पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / लॉकडाउन में दिखने लगी Aamir Khan की असली उम्र, हो गई ऐसी हालत, फादर्स डे पर बेटी ने पोस्ट की तस्वीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.