आमिर खान (aamir khan upcoming movie lal singh chadha) की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कुछ जगहों पर कर ली गई है जिसमें से अमृतसर, चंडीगढ़, राजस्थान, में इस फिल्म की शूटिंग 60 से 70 फीसदी तक की जा चुकी है। अब इस फिल्म की 30% शूटिंग बाकी है
चार्टर्ड प्लेन से रवाना होने की तैयारी
बताया जाता है कि अधूरी पड़ी आमिर खान (aamir khan upcoming film)की फिलम्स की शूटिंग मेकर्स विदेश में करना चाहते है इसके लिए उन्होंने करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) से पासपोर्ट डिटेल्स मंगवाई गई हैं। साथ ही मेकर्स को 14 अगस्त का भी इंतजार हैं क्योंकि इस दिन कोरोना वैक्सीन बन जाने का खुलासा किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन बन जाने की खुशखबरी पाते ही पूरी टीम शूट के लिए यूरोपियन देश की ओर पलायन करेगी। सुरक्षा के लिहाज से मेकर्स ने चार्टर्ड प्लेन बुक करके जाना उचित समझा है।
बता दे कि यह (Film lal singh chadha)फिल्म भारत की 40 साल पुरानी घटनाओं पर अधारित है। जिसमें आमिर का किरदार उन चार दशकों की घटनाओं का साक्षी बनेगा। पिछले तीन सालों में इस फिल्म की कहानी को बनाने के लिए उन सभी घटनाओं पर बारीकी से नजर रखी गई है जो उस समय के घटनाओं की सच्चाई को जोड़ने में मदद करेगी।