जहां एक तरफ दिल्ली के राजपथ पथ पर रिपब्लिक डे (Republic Day) के मौके पर होनी वाली परेड (Republic Day Parade 2022) के लिए तैयारियां चल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग अपने घरों में रहकर इस दौरान देशप्रेम और देशभक्ति (Patriotic Movies) की फिल्में देखती हैं। देशभक्ति पर बनी फिल्मों को काफी पसंद की जाती हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो आप इस गणतंत्र दिवस के मौके पर देख सकते हैं।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म पाकिस्तान में बैन है. इस फिल्म में 2016 में उरी आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए भारत ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी उसे दिखाया गया है, इस फिल्म में भारतीय आर्मी अफसर की बहादुरी दिखाई गई है।
राजी आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ ने बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई की थी. इस ‘फिल्म’ को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आलिया को जासूस बनाकर पाकिस्तान भेजा जाता है।
शेरशाह विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता की कहानी बयां की गई है। फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ कपूर कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
लगान अंग्रेजों से संघर्ष को लेकर कई फिल्में बनी हैं इसमें आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ भी एक है. गांव वालों पर अंग्रेजों का शोषण होता है। वो ज्यादा कर लगाते हैं, कर हटाने को लेकर उनकी शर्त है कि अगर उन्हें क्रिकेट मैच में हरा दिया जाए तो ऐसा हो सकता है। बाद में कभी क्रिकेट नहीं खेलने वाले गांव वाले एक टीम बनाते हैं और अंग्रेजों को हरा भी देते हैं।
फैंटम फैंटम कबीर खान द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। 0इसमें सैफ अली खान और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की पटकथा लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘मुंबई एवेंजर्स’ के समन्वय में 26/11 के मुंबई हमलों के बाद लिखी गई थी।
यह भी पढ़ें