आमिर ने बताया, ‘साल 1996 में मैं और शाहरुख अमरीका और लंदन में साथ शो कर रहे थे। शाहरुख को उस समय भी टेक्नोलॉजी की बहुत अच्छी जानकारी थी। उस समय एक नया कंप्यूटर आया था। तो शाहरुख ने मुझे कहा कि वो लेटेस्ट कंप्यूटर है और मैं उसे ले रहा हूं और मुझे लगता है कि तुम्हें भी यह खरीदना चाहिए।’ आमिर ने आगे बताया,’मैंने जिंदगी में कभी कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं किया था तो मैंने कहा मुझे कंप्यूटर की जरूरत नहीं है।’ इस पर शाहरुख ने उन्हें बहुत समझाया। शाहरुख के समझाने पर आमिर ने उनसे कहा जो वे ला रहे हैं तो उनके लिए भी ले आएं। इस पर शाहरुख दो लैपटॉप लेकर आ गए। आमिर ने कहा, ‘लेकिन मैंने उस कंप्यूटर को 5 साल तक खोला ही नहीं।’
आमिर ने बताया कि वह लैपटॉप 5 साल तक वैसे ही पड़ा रहा। इसके बाद उनका नया मैनेजर आया। उस मैनेजर ने आमिर से कहा, ‘सर आपका लैपटॉप हमेशा पड़ा रहता है क्या मैं इसे इस्तेमाल कर सकता हूं?’ इस पर आमिर ने मैनेजर को वह लैपटॉप इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी। साथ ही आमिर ने कहा कि अगर वो कभी लैपटॉप पर फिल्म देखना चाहते हैं तो उन्हें किसी की मदद लेनी पड़ती है।