scriptआमिर खान के पैरों तले खिसकी जमीन, कंगना के बारे में सुनते ही हक्के-बक्के रह गए एक्टर | aamir khan reply on kangana ranaut comment | Patrika News
बॉलीवुड

आमिर खान के पैरों तले खिसकी जमीन, कंगना के बारे में सुनते ही हक्के-बक्के रह गए एक्टर

हाल में आमिर खान ने अपना जन्मदिन धूम-धाम से सेलिब्रेट किया। इस मौके पर आमिर ने मीडिया से भी बातचीत की।

Mar 15, 2019 / 12:27 pm

Amit Singh

aamir-khan-reply-on-kangana-ranaut-comment

aamir-khan-reply-on-kangana-ranaut-comment

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranuat) ने अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका'(Manikarnika) की रिलीज के समय बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साधा था। उन्होंने पुराने से लेकर नए कलाकारों को यह कहते हुए लताड़ लगाई थी कि ज्यादातर लोग उनके खिलाफ गुटबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जो लोग उन्हें अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर बुलाते हैं लेकिन वो उनकी फिल्म देखने नहीं आते हैं।

aamir-khan-reply-on-kangana-ranaut-comment

कंगना ने आमिर खान को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘जब आमिर ने मुझे ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के लिए बुलाया था तो मैं गई थी। ‘दंगल’ मेरे लिए एक महिला प्रधान फिल्म थी लेकिन वो मेरी फिल्म के लिए नहीं आए। आने वाले समय में मेरी तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं और मुझे नहीं लगता है कि कोई भी स्टार मेरी फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ लिखेगा।’

 

aamir-khan-reply-on-kangana-ranaut-comment

हाल में आमिर खान ने अपना जन्मदिन धूम-धाम से सेलिब्रेट किया। इस मौके पर आमिर ने मीडिया से भी बातचीत की। इस बारें में एक्टर से यह सवाल पूछा गया कि कंगना की नाराजगी के बारे में क्या कहना चाहेंगे? इस पर आमिर ने कहा, ‘कंगना मुझसे नाराज हैं लेकिन क्यों…. मैं जब उनसे मिलूंगा तो उनसे इस बारे में जरूर पूछूंगा।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आमिर खान के पैरों तले खिसकी जमीन, कंगना के बारे में सुनते ही हक्के-बक्के रह गए एक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो