कंगना ने आमिर खान को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘जब आमिर ने मुझे ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के लिए बुलाया था तो मैं गई थी। ‘दंगल’ मेरे लिए एक महिला प्रधान फिल्म थी लेकिन वो मेरी फिल्म के लिए नहीं आए। आने वाले समय में मेरी तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं और मुझे नहीं लगता है कि कोई भी स्टार मेरी फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ लिखेगा।’
हाल में आमिर खान ने अपना जन्मदिन धूम-धाम से सेलिब्रेट किया। इस मौके पर आमिर ने मीडिया से भी बातचीत की। इस बारें में एक्टर से यह सवाल पूछा गया कि कंगना की नाराजगी के बारे में क्या कहना चाहेंगे? इस पर आमिर ने कहा, ‘कंगना मुझसे नाराज हैं लेकिन क्यों…. मैं जब उनसे मिलूंगा तो उनसे इस बारे में जरूर पूछूंगा।’