scriptआमिर खान को आई पिता की याद, ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर लिखा ऐसा कुछ | Aamir Khan remembered his father Tahir Hussain on his deathanniversary | Patrika News
बॉलीवुड

आमिर खान को आई पिता की याद, ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर लिखा ऐसा कुछ

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने पिता मोहम्मद ताहिर हुसैन खान को याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं….

Feb 02, 2020 / 04:30 pm

भूप सिंह

Aamir Khan

Aamir Khan

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने पिता मोहम्मद ताहिर हुसैन खान को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘रिमेंबरिंग माई फादर’। बता दें कि आमिर के पिता ताहिर हुसैन का निधन 2 फरवरी, 2010 को हुआ था। वे फिल्म निर्माता और निर्देशक थे जिन्हें हिंदी सिनेमा में उनके काम के लिए पहचाना जाता है।

Aamir Khan

आमिर के काम की बात करें तो वे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री करीना कपूर नजर आएंगी। हाल ही फिल्म से उनका लुक सामने आया था, जिसमें वे क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं। 

Aamir Khan

कुछ दिनों पहले आमिर का एक लुक सामने आया था, जिसमें वे लंबे बाल और लंबी दाढ़ी के साथ नजर आए थे। पिछली बार आमिर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आए थे। उनकी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आमिर खान को आई पिता की याद, ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर लिखा ऐसा कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो