scriptAamir Khan पर लगा राष्ट्रगान और वंदे मातरम के दौरान सैल्यूट न करने का आरोप! जानें एक्टर ने क्या कहा? | Aamir Khan Not Saluting On National Anthem | Patrika News
बॉलीवुड

Aamir Khan पर लगा राष्ट्रगान और वंदे मातरम के दौरान सैल्यूट न करने का आरोप! जानें एक्टर ने क्या कहा?

आज आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ की रिलीज हो रही हैं, लेकिन फिल्म को लेकर पहले से ही काफी विवाद चल रहा है। इसके बाद अब एक्टर पर एक और आरोप लगाया जा रहा है, जो राष्ट्रगान और वंदे मातरम से जुड़ा है।

Aug 11, 2022 / 10:10 am

Vandana Saini

Aamir Khan पर लगा राष्ट्रगान और वंदे मातरम के दौरान सैल्यूट न करने का आरोप

Aamir Khan पर लगा राष्ट्रगान और वंदे मातरम के दौरान सैल्यूट न करने का आरोप

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ (Laal Singh Chaddha) आज देशभर के 5 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म में आमिर के साथ दूसरी बात एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) नजर आ रही हैं। साथ ही फिल्म में मोना सिंह (Mona Singh) भी आमिर की मां के किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं इस फिल्म से साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) भी अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर लगातार विरोध हो रहा है।
लोग लगातार इस फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं। वहीं एक्टर लोगों से अपनी फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में आमिर खान को लेकर लोगों एक बार फिर गुस्सा जाहिर किया है, जिसकी वजह है उनका राष्ट्रगान और वंदे मातरम के दौरान सैल्यूट न करना। दरअसल, काफी समय से आमिर खान दिल-ओ-जान लगाकर अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं। इसी बीच एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh bacchan) के शो केबीसी 14 (KBC 14) के सेट पर भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक बार फिर लोगों से अपनी फिल्म को देखने की अपील की।

यह भी पढ़ें

रातों-रात जवान हुईं Hansika Motwani की मां ने दिए थे उन्हें हार्मोनल इंजेक्शन? 15 साल की उम्र में ही…

https://twitter.com/hashtag/AamirKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं शो के सेट से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर पर आरोप लगा कि उन्होंने राष्ट्रगान और वंदे मातरम के दौरान सैल्यूट नहीं किया। ये दावा नेटिजन्स द्वारा किया गया है, जिसमें कहा गया है कि शो में आमिर खान ने राष्ट्रगान और वंदे मातराम के दौरान सैल्यूट नहीं किया था, जिसको लेकर अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोग एक बार फिर उनको बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। वहीं एक बातचीत में जब एक्टर से पूछा गया कि ‘आपने केबीसी शो के दौरान सैल्यूट क्यों नहीं किया, ऐसा क्यों?’।
https://youtu.be/5bM9AYFSRgE

इसका जवाब देते हुए आमिर ने पहले तो काफी हैरानी जताई और फिर कहा कि ‘मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं तो क्या वायरल हो रहा है मुझे नहीं पता। मैं समझ सकता हूं आप क्या कह रहे हैं, किस चीज पर सैल्यूट था, मुझे याद नहीं आ रहा। वंदे मातरम पर तो मैंने भी सैल्यूट किया था’। इसके आगे आमिर कहते हैं कि ‘कभी-कभी कैमरा अलग-अलग जगह होता है। जब मैंने सैल्यूट किया तो शायद वहां मुझ पर कोई कैमरा नहीं होगा, सैल्यूट तो मैंने किया था’। बातचीत के दौरान आमिर खान ने ये भी कहा कि ‘मैंने किसी का दिल नहीं दुखाया. मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता। बाकी अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी है तो मैं उस चीज की इज्जत करता हूं’।

यह भी पढ़ें

‘गदर’ के हैंडपंप वाले आइकोनिक सीन की बदल गई लोकेशन, Ameesha Patel ने दिखाया कहां लगे थे ‘हिंदूस्तान जिंदाबाद’ के नारे

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Aamir Khan पर लगा राष्ट्रगान और वंदे मातरम के दौरान सैल्यूट न करने का आरोप! जानें एक्टर ने क्या कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो