बॉलीवुड

Aamir Khan अवॉर्ड फंक्शन में क्यों नहीं होते शामिल? इमरान खान ने बताई बड़ी वजह

इमरान खान इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। एक ने इस इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों आमिर खान और उनके परिवार वाले किसी अवॉर्ड शो का हिस्सा नहीं बनते।

मुंबईMay 21, 2024 / 05:54 pm

Swati Tiwari

इमरान खान ने अवॉर्ड फंक्शन में शामिल ना होने की बताई वजह

इमरान खान (Imran Khan) लंबे वक्त के बाद जल्द ही फिल्मों में वापसी कर सकते हैं। इमरान 2015 से इंडस्ट्री दूरी बना ली थी। एक्टर अभी अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। इमरान ने अपने इस दौरान अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की। इस दौरान एक्टर ने बताया कि आमिर खान (Aamir Khan) किसी अवॉर्ड शो में क्यों शामिल नहीं होते। 

इमरान ने आमिर खान को लेकर कही ये बात

हाल ही में, एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि आखिर आमिर खान पुरस्कार समारोहों में हिस्सा क्यों नहीं लेते हैं? इसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ‘मैं ऐसे लोगों के परिवार में पला-बढ़ा हूं, जिन्होंने खुद को क्राफ्ट के लिए समर्पित कर दिया था, लेकिन उनमें से कोई भी चकाचौंध और सेलिब्रिटी से प्रभावित नहीं था। मुझे हमेशा सिखाया जाता था कि हम अपनी कला को गंभीरता से लेते हैं, हम उसमें अपना दिल लगाते हैं, बाकी सब ऊपर दिखावा है, जिससे आपको मोहित नहीं होना चाहिए।’ बता दें कि एक्टर ने 90 की दशक से अवॉर्ड शो में जाना बंद कर दिया था। एक्टर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था कि ऐसे कमर्शियल फिल्म अवॉर्ड्स का कोई फायदा नहीं है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Aamir Khan अवॉर्ड फंक्शन में क्यों नहीं होते शामिल? इमरान खान ने बताई बड़ी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.