बॉलीवुड

शादी के 8 साल बाद इमरान खान और अवंतिका मलिक हो रहे हैं अलग? कभी अवंतिका ने रणबीर कपूर को किया था डेट

Imran khan और Avantika Malik के बीच काफी समय से चीजें ठीक नहीं चल रही।

May 21, 2019 / 02:54 pm

Riya Jain

शादी के 8 साल बाद इमरान खान और अवंतिका मलिक हो रहे हैं अलग? कभी अवंतिका ने रणबीर कपूर को किया था डेट

बॅालीवु़ड स्टार Imran Khan और Avantika Malik को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। शादी के 8 साल अब दोनों एक दूसरे से अलग होने वाले हैं। जी हां, इमरान और अविंतका ने 2011 में शादी की थी और अब कुछ कारणों के चलते दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया है।

 

बता दें इमरान और अवंतिकाकी एक बेटी भी है। खबरों के मुताबिक काफी दिनों से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। दोनों के शादीशुदा जीवन में कुछ मनमुटाव चल रहे हैं। अवंतिका इमरान का घर छोड़कर अपनी बेटी इमारा के साथ अपने माता-पिता के घर रहने चली गई हैं। इन दिनों दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।

 

aamir-khan-nephew-imran-khan-and-avantika-malik

हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है की इमरान और अवंतिका के बीच अभी दोनों के रिश्तेदार सभी ठीक करने में लगे हुए हैं।

 

imran-khan-and-avantika-malik

गौरतलब है की एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा था, ‘हमारी बेटी इमारा बेस्ट गिफ्ट है जो अवंतिका ने मुझे दिया है।’ अब देखना होगा की दोनों के बीच हालात सुधर पाते हैं या नहीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शादी के 8 साल बाद इमरान खान और अवंतिका मलिक हो रहे हैं अलग? कभी अवंतिका ने रणबीर कपूर को किया था डेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.