आमिर खान एक हिंदी फिल्म ऐक्टर होने के साथ-साथ निर्माता, निर्देशक, राइटर, कभी-कभी गायक और आमिर खान प्रोडक्शंस के संस्थापक-मालिक भी हैं। अपने चाचा नासिर हुसैन की 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ में आमिर खान एक बाल कलाकार की भूमिका में नज आए थे और ग्यारह साल बाद आमिर का करियर फिल्म ‘होली’ से शुरु हुआ। उन्हें अपने चचेरे भाई मंसूर खान के साथ फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के लिए अपनी पहली व्यवसायिक सफलता मिली और उन्होंने फिल्म में एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यूट मेल आर्टिस्ट फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता। पिछले आठ नामांकन के बाद 1980 और 1990 के दौरान, आमिर को ‘राजा हिन्दुस्तानी’ के लिए पहला सर्वश्रेष्ठ एक्टर फिल्मफेयर पुरस्कार मिला जो अब तक की उनकी सबसे बड़ी थी।
बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी होगी कि मैटरनल साइड से आमिर खान फ्रीडम फाइटर और फिलोसफर मौलाना अबुल कलाम आजाद के ग्रैट ग्रांड नेफ्यू लगते हैं। आजाद साहब स्वत्रंत भारत के पहले एजुकेशऩ मिनिस्टर थे। वहीं पैटरनल साइट से आमिर पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के रिलेटिव हैं। दरअसल जाकिर हुसैन सात भाईयों में से दूसरे नंबर के थे। उन्हीं में से एक भाई की फैमिली के वंशज ही आमिर खान हैं।
जाकिर हुसैन की तरह ही आमिर खान के पूर्वज भी यूपी में फर्रुखाबाद के कैमगंज के रहने वाले हैं। जाकिर हुसैन के जन्म के बाद उनका परिवार हैदराबाद से आकर यहां बसा था। ये दोनों अफरीदी जनजाति के पश्तून परिवार से आते हैं। यही नहीं फॉरमर वाइस प्रेसिडेंट और 5 बार राज्य सभी की मेंबर रहीं नजमा हेपतुल्ला आमिर की सेकंड कजिन हैं। वे मौलाना आजाद की ग्रांड नाइसी लगती हैं।
बॉलीवुड में तीन सुपरस्टार खान सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान ने कभी एक साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया। लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख खान और आमिर खान ने भी कभी कोई फिल्म साथ नही की। दोनों ने करीब 25 साल पहले दीपक तिजोरी स्टारर ‘पहला नशा’ में साथ में कैमियो जरूर किया था।
शाहरुख और आमिर के बीच अनबन की खबरें मीडिया में खूब आती रही हैं। वक्त के साथ आमिर और शाहरुख के रिश्ते सुधरे जरूर हैं। लेकिन उनके बीच कभी काम की बात नहीं होती। 2017 में शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “हमने कई सालों से काम के विषय में कोई बात नहीं की। हम पहले भी अक्सर एक-दूसरे से पर्सनली मिलते थे। यह तो मीडिया है, जिसे हम आज साथ दिखाई देते हैं। इनफैक्ट यह बहुत ही अजीब सी बात है कि हम मिलते हैं और लोगों को पता चल जाता है।”
शाहरुख खान के साथ आमिर फिल्म करना चाहते हैं, लेकिन दोनों सुपरस्टार्श के अहं के चलते यह संभव नहीं लगता। आमिर खान और सलमान खान ने सिर्फ एक फिल्म में साथ काम किया है, वह है डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की ‘अंदाज अपना-अपना’, जो 1994 में रिलीज हुई थी। यह बात अलग है कि इस फिल्म के दौरान आमिर और सलमान के बीच मनमुटाव चल रहा था। दरअसल, दोनों ही इस फिल्म में एक-दूसरे से ज्यादा स्क्रीन स्पेस चाहते थे। लेकिन डायरेक्टर सिर्फ बराबर स्क्रीन स्पेस देने की शर्त पर तैयार हुए थे। रवीना टंडन ने एक बार ट्वीट कर बताया था कि फिल्म के सेट पर चारों स्टार्स (रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, आमिर खान और सलमान खान) में से कोई एक-दूसरे से बात नहीं करता था, बावजूद इसके वे शूटिंग को खूब एन्जॉय कर रहे थे।
यह भी पढ़ें
महिमा चौधरी से बेहद ज़्यादा ख़ूबसूरत है उनकी बेटी, बन रही है आज की इंटरनेट सेंसेशन
आमिर हर काम बहुत सोच-समझकर करते हैं और किसी फिल्म के लिए उनके मुँह से हाँ निकलवाना बहुत कठिन काम माना जाता है। निर्माता परिवार से जुड़े होने की वजह से आमिर की हमेशा यह कोशिश रहती है कि जो भी फिल्म मिले उससे निर्माता को जरूर फायदा होना चाहिए। इसी वजह से वे कला फिल्मों को पसंद नहीं करते। आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। ये हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिसियल रीमेक है. इस फिल्म में करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन निर्देशित ने किया है।
यह भी पढ़ें