script59 के आमिर खान ढूंढ रहे अपने लिए दुल्हन! करेंगे तीसरी शादी! बोले- मेरी जिंदगी में… | Aamir Khan getting Third Marriage on rhea chakraborty podcast said i am 59 now in my life | Patrika News
बॉलीवुड

59 के आमिर खान ढूंढ रहे अपने लिए दुल्हन! करेंगे तीसरी शादी! बोले- मेरी जिंदगी में…

Aamir Khan Third Marriage: आमिर खान का 2 बार तलाक हो चुका है। ऐसे में उन्होंने अपनी तीसरी शादी को लेकर फैंस को खुश कर दिया है।

मुंबईAug 26, 2024 / 09:08 am

Priyanka Dagar

Aamir Khan Third Marriage

Aamir Khan Third Marriage

Aamir Khan Third Marriage: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर ने 2 शादी की थी। पहली शादी उन्होंने 1986 में रीना दत्ता से हुई थी। रिना से उनके 2 बच्चे हुए जुनैद और इरा, फिर 16 साल बाद उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की और दोनों का बेटा आजाद हुआ। जो सरोगेसी से हुआ था। अब एक बार फिर आमिर ने अपनी तीसरी शादी पर बात की। जिसे सुनकर उनके फैंस काफी हैरान भी हैं और खुश भी हो रहे हैं।

आमिर खान करेंगे तीसरी शादी? (Aamir Khan Third Marriage)

आमिर खान ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में अपनी तीसरी शादी को लेकर खुलासा किया है। सुशांत सिंह राजपूत की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती इन दिनों यूट्यूब और पॉडकास्ट पर बिजी रहती है। ऐसे में उनके शो में आमिर खान आए थे। इस दौरान आमिर से रिया चक्रवर्ती से तीसरी शादी पर सवाल किया। आमिर ने बातचीत करते हुए कहा, “शादी एक कैनवास है जिसे 2 लोग मिलकर रंगते हैं और रही मेरी शादी की बात तो मैं अब 59 का हो गया हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं अब दोबारा शादी कर पाऊंगा। ऐसा होना बेहद मुश्किल है। इस समय मेरी जिंदगी बेहतरीन रिश्तों से भरी हुई है। मैं एक बार फिर अपने परिवार से जुड़ गया हूं। मेरे बच्चे मेरे भाई-बहनें और मां हैं। मैं अपने करीबियों के साथ खुश हूं। मैं एक बेहतर इंसान बनना चाहता हूं।”
यह भी पढ़ें

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ पर आया नया अपडेट, सुनकर फैंस हुए खुश

आमिर खान के काम की बात करें तो इन दिनों आमिर अपनी आने वाली फिल्म जो साल 2007 में आई मूवी ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल में बिजी हैं। जिसका नाम सितारे जमीन पर होगा। इस फिल्म में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आएंगी। इसका प्रोडक्शन खुद आमिर और उनकी एक्स वाइफ किरण राव कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 59 के आमिर खान ढूंढ रहे अपने लिए दुल्हन! करेंगे तीसरी शादी! बोले- मेरी जिंदगी में…

ट्रेंडिंग वीडियो