क्या है Sologamy? ये सेलेब्स भी कर चुके हैं खुद से ही ‘शादी’
उनके इस ट्वीट के बाद बाकी यूजर्स भी अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यहां एक यूजर लिखता है कि ‘टिंगू को रोज़गार मिल गया अब’. वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि ‘फिल्म रिलीज तो होने दो पता चल जाएगा उसका नाम हे मिस्टर परफेक्शन’. इसके साथ ही तीसरा यूजर लिखता है ‘शायद आप कभी ट्रेन के स्टेशन पर नहीं गए?’. वहीं जहां कुछ यूजर्स उनका साथ दे रहे हैं तो कुछ उनके ट्वीट को लेकर खुद संजय को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं आमिर खान के फैन्स उन्हें डिफेंड करने के लिए जवाब दे रहे हैं. संजय का यह ट्वीट वायरल हो रहा है.