जब Dilip Kumar के साथ इस फिल्म में काम करने के लिए Kamal Haasan ने उनका हाथ थामकर की थीं मिन्नतें, लेकिन एक्टर नहीं माने
इसके बाद फैंस उनकी इस फिल्म से खासी उम्मीद लगाए बैठे हैं. साल 2018 के बाद से लेकर अब तक आमिर की कोई फिल्म नहीं आई है. इतने लंबे इंतजार के बाद फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि आमिर अपनी इस फिल्म से सिनेमाघरों में कुछ तो धूम मचाएंगे हीं. साथ ही फिल्म ‘3 इडियट्स’ के बाद करानी कपूर और आमिर खान की जोड़ी साथ पर्दे पर देखने को मिलेगी, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दोनों की जोड़ी को पिछली फिल्म में काफी पसंद किया गया था. फिल्म ‘तलाश’ में भी दोनों साथ नजर आए थे, तब भी दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दिया था.
बता दें कि आमिर खान की ये फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 1994 में आई हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ (Forrest Gump) का हिंदी रीमेक है, जिसको खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा ये एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जिसके चलते इसी टिकटें बिकने का ज्यादा कयास है. साथ ही बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर खान के साथ सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (SRK) भी कुछ सीक्वेंस करते नजर आ सकते हैं, जिसको लेकर मेकर्स की ओर से अभी को कंफर्मेशन नहीं आया है.