इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम (Ira Khan Instagram) पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। ईद (Eid) के मौके पर उन्होंने ट्रेडिशनल लुक अपनाया और साड़ी पहनी। इरा ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं सभी में वो ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। इरा ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा- मेरी तरफ से ईद मुबारक और ये साड़ी मैंने सक्सेसफुली खुद से बांधी है। फैंस को इरा खान (Ira Khan Photos) की ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं।
इरा ने रेड कलर की साड़ी के साथ ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहना और बालों को खुला रखा। साथ में उन्होंने एक हाथ में घड़ी और दूसरे में बैंगल्स पहने जो उनके लुक को एकदम परफेक्ट बना रहा था।
बता दें कि इरा खान आजकल अपने घर में फैमिली के साथ पूरा वक्त बिता रही हैं। हाल ही में इरा ने अपने भाई आजाद के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था- क्वारेन्टीन दोस्त। वहीं कुछ दिनों पहले आमिर खान के असिस्टेंट अमोस पॉल का निधन हो गया था। जिसका पूरे परिवार को बड़ा सदमा पहुंचा था।