बॉलीवुड

‘सितारे जमीन पर नहीं’ इस डायरेक्टर के साथ होगी आमिर खान की कमबैक मूवी, आ गई डिटेल्स

Aamir Khan: आमिर खान की कमबैक मूवी का इंतजार उनके फैंस को लंबे अरसे से है। उनके फैंस के लिए खुशखबरी है, एक्टर की लेटेस्ट मूवी की डिटेल्स आ गई हैं।

मुंबईAug 14, 2024 / 06:34 pm

Jaiprakash Gupta

Aamir Khan Comeback Movie:  बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) 59 साल के हो चुके हैं। उन्होंने ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ ,’दंगल’, ‘लगान’ और ‘दिल चाहता है’ जैसी सुपरहिट मूवीज हिंदी सिने जगत को दी हैं।
मगर ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) के बाद से उनकी कोई मूवी नहीं आई है। कुछ लोग कह रहे हैं कि ‘सितारे जमीन पर’ उनकी कमबैक मूवी होगी, लेकिन ये सही खबर नहीं है। उनकी कमबैक मूवी की डिटेल्स सामने आई है।
यह भी पढ़ें

Aishwarya Rai ने रिजेक्ट कर दी थी आमिर खान की ये ब्लॉकबस्टर मूवी, इसने की और बन गई सुपरस्टार

एक रिपोर्ट के अनुसार,  मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक नई रणनीति के साथ वापसी करने का प्लान बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि आमिर ने अपनी 1 साल में एक फिल्म की रणनीति पर वापस जाने प्लान किया है। वो साल में कम से कम एक फिल्म जरूर करने की योजना बना रहे हैं। वो इसके लिए कमर कस चुके हैं।
यह भी पढ़ें

आमिर खान के साथ दी ब्लॉकबस्टर मूवी, अब क्या करती हैं ‘लगान’ एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह

आमिर खान की कमबैक मूवी

इसी कड़ी में उनकी पहली यानी कमबैक मूवी होगी सोशल ड्रामा होगी। इसके लिए एक्टर पुराने जमाने के निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ हाथ मिलाएंगे। फिल्म को लॉक कर दिया गया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Sushant Singh Rajput के घर में रहने वाली अदा शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, शेयर किया फ्लैट का सीक्रेट

राजकुमार संतोषी और आमिर खान

aamir khan rajkumar santoshi
आमिर पहले ही 90 के दशक में राजकुमार संतोषी के साथ मशहूर हिट ‘अंदाज़ अपना अपना’ में काम कर चुके हैं। इसमें सलमान खान भी थे। अब सालों बाद वही जोड़ी एक सीरियस फिल्म के लिए साथ काम करेगी। खबरों के मुताबिक आमिर इस मूवी में अपनी उम्र के यानी 59 साल के शख्स का किरदार निभाएंगे।
आमिर खान पूरे दिल से एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में उतरना चाहते हैं। हालांकि, उनकी रणनीति पहले से एकदम जुदा होगी। हमें उम्मीद है कि वो इस प्लानिंग के साथ एक बार फिर से दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सितारे जमीन पर नहीं’ इस डायरेक्टर के साथ होगी आमिर खान की कमबैक मूवी, आ गई डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.