जानकारी के मुताबिक आमिर खान (Aamir Khan) सीमा मे हो रहे विवाद के चलते इस मुद्दे पर अहम फैसला लिया है कि इस फिल्म की शूटिंग को अभी रोक दिया जाएगा। इसलिए आमिर, और इस फिल्म से जुड़ी टीम के लोगों ने शूटिंग को कार्गिल शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म का एक हिस्सा अभी फिल्माना बाकी है, लेकिन रचनाकारों और स्टूडियो ने सर्वसम्मति से सावधानी बरतने और अभी के लिए शूटिंग को रोकने का फैसला किया है।” बता दें कि आमिर खान के साथ इस फिल्म में करीना कपूर और मोना सिंह भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। लाल सिंह चड्ढा इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है।