बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट एक्टर , आमिर खान, के बॉडीगार्ड का नाम युवराज घोरपड़े है। युवराज 24 घण्टे आमिर की सुरक्षा में लगे रहते है। अगर यह कहा जाए कि युवराज आमिर की परछाई बन कर हमेशा उनके साथ रहते है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। अगर सैलरी की बात की जाए तो आमिर खान युवराज को प्रतिमाह 15 लाख से अधिक प्रतिमाह सैलरी देते है और सालाना सैलरी 2 करोड़ रुपये की सैलरी है।
यह भी पढ़ें
अपने पिता को चाचा और धर्मेंद्र को पिता कहते हैं अभय देओल
युवराज घोरपड़े हमेशा से फिटनेस फ्रीक रहे हैं और वो अपना करियर बॉडी बिल्डर के तौर पर मानना चाहते थे मगर जीवन में कुछ ऐसी परिस्थिति सामने आईं कि जैसा वो अपने जीवन में करना चाहते थे वो ना कर पाए। जिसके बाद वो ऐस सिक्योरिटी ज्वाइन करके ज़िन्दगी चलने लगे लेकिन उनके जीवन में तब सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब उन्हें आमिर खान की सुरक्षा का काम मिला। युवराज ने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ने के बाद एक सुरक्षा एजेंसी कर रहे थे और उसके बाद आमिर खान के पर्सनल बॉडीगार्ड के रूप में पहचान बनाई। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के साथ 2011 के एक इंटरव्यू में, आमिर के बॉडीगार्ड युवराज बताया कि ‘भविष्य मेरे लिए अंधेरा था क्योंकि मैं पहचान पाने के लिए अजीब काम कर रहा था, फिर मैंने 9 साल पहले ऐस सिक्योरिटी में शामिल होने का फैसला किया।