बॉलीवुड

रानी मुखर्जी की आवाज डब कर बहुत पछताए थे आमिर खान, फोन करके मांगी थी माफी

रानी को एक अलग आवाज के लिए जाना जाता था जो आज तक उनकी सबसे अनूठी विशेषताओं में से एक है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उस समय उनकी आवाज को पसंद नहीं किया गया था, यहां तक कि उनके गुलाम के सह-कलाकार आमिर खान भी नहीं।

Mar 21, 2022 / 04:56 pm

Archana Keshri

रानी मुखर्जी की आवाज डब कर बहुत पछताए थे आमिर खान, फोन करके मांगी थी माफी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने 16 साल की छोटी सी उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। लगभग 23 साल के लंबे करियर में उन्होंने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया जिसमे से ज्यादातर सफल रही। आज वो एक ऐसे मुकाम पर हैं जहां पहुंचना हर एक्ट्रेस का सपना होता है। रानी ने बहुत सी बेहतरीन फिल्मों में अपनी लाजवाब अदाकारी से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता। दर्शक उनकी अदाकारी के साथ-साथ उनकी आवाज के भी दीवाने हैं। यूं तो आज रानी मुखर्जी का बॉलीवड में बड़ा नाम है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपनी आवाज के साथ-साथ लुक्स को लेकर भी लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ता था।
रानी के पिता राम मुखर्जी बंगाली फिल्मों के निर्देशक थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत राम मुखर्जी की बंगाली फिल्म बियेर फूल से की थी। हालांकि उन्हें पहचान आमिर खान संग आई फिल्म ‘गुलाम’ से मिली। गुलाम में रानी मुखर्जी के काम को पसंद किया गया था। लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी आवाज को फिल्म में डबिंग आर्टिस्ट मोना शेट्टी से डब करवाया गया था? माना जाता है कि रानी मुखर्जी को अपनी डब आवाज बिल्कुल पसंद नहीं आई थी।


2018 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने अपनी अलग आवाज के बारे में बात करते हुए बताया था,”फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में मैंने अपनी आवाज दी थी। फिल्म ‘गुलाम’ के दौरान आमिर खान, मुकेश भट्ट और विक्रम भट्ट को लगा कि मेरी आवाज में वो दम नहीं है, जो उस समय की हीरोइनों की आवाज में होता था। आमिर ने मुझसे बात की और कहा तुम श्रीदेवी की फैन हो और उनकी आवाज को भी कई फिल्मों में डब किया गया था। हमें फिल्म की सक्सेस के लिए सबकुछ करना पड़ता है।”

ghulam.jpg

रानी ने बताया था,”गुलाम और कुछ-कुछ होता है की शूटिंग एक ही समय पर हो रही थी। जब करण जौहर की फिल्म के लिए डबिंग शुरू करने का समय आया, तो करण ने मुझसे पूछा कि क्या आमिर खान की फिल्म में उनकी आवाज को कोई और डब कर रहा है। तो मैंने कहा था कि मेरी आवाज उतनी अच्छी नहीं है। फिर करण ने पूछा कि क्या मैंने अपनी पहली फिल्म के लिए डब किया था, क्या मुझे डबिंग से कोई दिक्कत है? करण ने मुझे ‘कुछ-कुछ होता है’ के लिए डब करने को कहा।”

ghulam_3.jpg

भले ही इस फिल्म में रानी सपोर्टिंग रोल में थी, लेकिन दर्शकों ने उन्हें बेशुमार प्यार दिया। रानी ने बताया, “करण के उस फैसले से मेरे लिए सब कुछ बदल गया। कुछ-कुछ होता है बेहद लोकप्रिय फिल्म थी, जिसे सबने देखा। वहां से मेरी आवाज को भी पहचान मिल गई।”

यह भी पढ़ें

इस गंभीर बीमारी से जूझ चुके हैं Salman Khan, मन में आया था Suicide का ख्याल

ghulam_featured.jpg

रानी ने उस वक्त को याद करते हुए कहा, “उन्हें याद है इस फिल्म देखने के बाद आमिर ने उन्हें फोन किया था। आमिर ने कहा था कि हमने तुम्हारी आवाज को डब करके गलती कर दी। तुम्हारी आवाज बहुत प्यारी है। मेरे लिए वो बहुत खास पल था। क्योंकि मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए मुझे फोन किया था जो कि मेरे लिए एक न्यूकमर होने के नाते बहुत बड़ी बात थी।”

ghulam_2.jpeg

आपको बता दें, फिल्म में आमिर खान ने एक गाना ‘आती क्या खंडाला’ गाया था और ये 1998 का सबसे सुपरहिट गाना साबित हुआ था। इस गाने के लिरिक्स नितिन रायकवार ने लिखे थे। इस फिल्म के गाने के बाद से ही रानी मुखर्जी ‘आती क्या खंडाला गर्ल’ नाम से मशहूर हो गई थीं।

यह भी पढ़ें

कैमरे के सामने शाहरुख खान पीते दिखे सिगरेट, तो दीपिका पादुकोण ने की ऐसी हरकत, आखिर माजरा क्‍या है?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रानी मुखर्जी की आवाज डब कर बहुत पछताए थे आमिर खान, फोन करके मांगी थी माफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.