बॉलीवुड

बर्थडे पर आमिर खान ने किया अपनी आने वाली फिल्म के नाम और लुक का खुलासा, यहां जानें मूवी डिटेल

आमिर अपने किरदार के लिए 6 महीने की कड़ी तैयारी करेंगे, जिस दौरान वो लगभग 20 किलो वजन घटाएंगे।

Mar 15, 2019 / 12:44 pm

Preeti Khushwaha

Aamir khan

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने कल अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जन्मदिन की बधाई दी। वहीं आमिर ने अपने मुंबई वाले घर में मीडिया की मौजूदगी में पत्नी किरण के साथ बर्थडे केक काटकर इस दिन को सेलिब्रेट किया। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अपने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए आमिर ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म की जानकारी दी है।

 

आमिर ने अपने बर्थडे पर अपनी अपकमिंग फिल्म का नाम बताया। बता दें कि आमिर की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा'(Lal Singh Chadha) है। उनकी ये फिल्म अमरीकन फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का अडेप्टेशन है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म ‘वॉयकॉम 18’ और आमिर खान प्रोडक्शन के द्वारा बनाई जाएगी। वहीं इस मूवी को अद्वैत चंदन डायरेक्टर करेंगे। आमिर ने बताया कि उन्होंने इस मूवी के राइट्स पैरामाउंट पिक्चर्स से खरीद लिए हैं।

 

Aamir khan

फिल्म के नाम के साथ ही आमिर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अपने लुक का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह इस मूवी में सिख के किरदार में नजर आने वाले हैं। वह पगड़ी पहने नजर आएंगे। साथ ही आमिर अपने किरदार के लिए 6 महीने की कड़ी तैयारी करेंगे, जिस दौरान वो लगभग 20 किलो वजन घटाएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बर्थडे पर आमिर खान ने किया अपनी आने वाली फिल्म के नाम और लुक का खुलासा, यहां जानें मूवी डिटेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.