दरअसल, 2008 फिल्म ‘गजनी’ के एक प्रमोशनल इवेंट में आमिर खान ने विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘शाहरुख हमारे घर के एक नौकर के कुत्ते का नाम है। जब मैंने यह घर खरीदा तो केयरटेकर के साथ वह डॉग भी आ गया। आमिर ने उस वक्त यह भी कहा था कि कुछ लोग ऐसा दावा करते हैं कि पंचगनी स्थित यह घर उन्होंने शाहरुख नाम के कुत्ते के कारण खरीदा।
खैर, अब वक्त बदल गया है। आज आमिर और शाहरुख के बीच सब ठीक हैं, लेकिन उनके बीच अभी भी काम की बात नहीं होती।बता दें कि बतौर लीड एक्टर आमिर और शाहरुख ने कभी साथ काम नहीं किया। हां, 26 साल पहले आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी दीपक तिजोरी, पूजा भट्ट और रवीना टंडन स्टारर ‘पहला नशा’ में दोनों स्टार्स ने कैमियो जरूर किया था।