रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान बिना खुलासा किए पीएम-केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना डोनेशन दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्म वर्कर एसोसिएशन और एनजीओ में भी दान दिया है। हालांकि उन्होंने कितना दान किया है इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बता दें कि लॉकडाउन से पहले आमिर खान अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेता ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जुड़े डेली वेज वर्करों की भी मदद कर रहे हैं।