छोटे बजट की इस मूवी को आमिर खान-अक्षय कुमार ने किया था रिजेक्ट, हुई ब्लॉकबस्टर, जीते 3 नेशनल अवॉर्ड
Aamir Khan And Salman Khan Rejected This Movie: 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी को आमिर खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारों ने रिजेक्ट कर दिया था, बाद में इसने जीते कई नेशनल अवॉर्ड।
Aamir Khan And Salman Khan Rejected This Movie: बॉलीवुड में ऐसी कई मूवी हैं जिनका बजट बहुत कम था और उन्होंने बॉक्स कई रिकॉर्ड बनाए। ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आज हम बात करेंगे। इसका बजट 10 करोड़ रुपये था और इसने कई नेशनल अवॉर्ड जीते थे। इस मूवी को आमिर खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारों ने रिजेक्ट कर दिया था।
ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी और इसे आज भी दर्शक टीवी पर देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म के एक अहम किरदार के लिए पहले आमिर खान फिर अक्षय कुमार, सैफ अली खान और सलमान खान को अप्रोच किया गया। सभी ने किसी न किसी वजह से इसे रिजेक्ट कर दिया।
बाद में ये रोल नए एक्टर अक्षय खन्ना को दिया गया, रोल भी हिट हुआ मूवी भी। ये फिल्म थी ‘बॉर्डर’ (Border)। 1997 में आई इस मूवी को जे.पी. दत्ता (J.P. Dutta) ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने 64 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म का प्रॉफिट 54 करोड़ रुपये था।
इसने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। ‘बॉर्डर’ में तब्बू का रोल पहले जूही चावला को ऑफर हुआ था, मगर उन्होंने भी ना कह दिया। फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, कुलभूषण खरबंदा और पूजा भट्ट जैसे स्टार थे।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news" target="_blank" rel="noreferrer noopener">बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
जीते 3 नेशनल अवॉर्ड
इसने बेस्ट फीचर फिल्म नेशनल इंटीग्रेशन, बेस्ट गीतकार (जावेद अख्तर), बेस्ट प्लेबैक सिंगर (हरिहरन) का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। इस मूवी का अब सीक्वल भी बनने वाला है। सनी देओल इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगे, लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।