scriptछोटे बजट की इस मूवी को आमिर खान-अक्षय कुमार ने किया था रिजेक्ट, हुई ब्लॉकबस्टर, जीते 3 नेशनल अवॉर्ड | Aamir Khan Akshay Kumar Salman Khan Rejected This Movie Later Won 3 National Awards | Patrika News
बॉलीवुड

छोटे बजट की इस मूवी को आमिर खान-अक्षय कुमार ने किया था रिजेक्ट, हुई ब्लॉकबस्टर, जीते 3 नेशनल अवॉर्ड

Aamir Khan And Salman Khan Rejected This Movie: 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी को आमिर खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारों ने रिजेक्ट कर दिया था, बाद में इसने जीते कई नेशनल अवॉर्ड।

मुंबईApr 28, 2024 / 03:22 pm

Jaiprakash Gupta

Border Sunny Deol
Aamir Khan And Salman Khan Rejected This Movie: बॉलीवुड में ऐसी कई मूवी हैं जिनका बजट बहुत कम था और उन्होंने बॉक्स कई रिकॉर्ड बनाए। ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आज हम बात करेंगे। इसका बजट 10 करोड़ रुपये था और इसने कई नेशनल अवॉर्ड जीते थे। इस मूवी को आमिर खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारों ने रिजेक्ट कर दिया था।

ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी

Aamir Khan Akshay Kumar Salman Khan Rejected This Movie Later Won 3 National Awards
ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी और इसे आज भी दर्शक टीवी पर देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म के एक अहम किरदार के लिए पहले आमिर खान फिर अक्षय कुमार, सैफ अली खान और सलमान खान को अप्रोच किया गया। सभी ने किसी न किसी वजह से इसे रिजेक्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें
 

आमिर खान मुस्लिम हैं इसलिए नहीं करते थे नमस्ते, इस फिल्म की शूटिंग के बाद समझ आई नमस्कार की ताकत

64 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Border movie
बाद में ये रोल नए एक्टर अक्षय खन्ना को दिया गया, रोल भी हिट हुआ मूवी भी। ये फिल्म थी ‘बॉर्डर’ (Border)। 1997 में आई इस मूवी को जे.पी. दत्ता (J.P. Dutta) ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने 64 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म का प्रॉफिट 54 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें

गोविंदा के बेटे यशवर्धन का लेटेस्ट लुक वायरल, Video देख बोले-कब करोगे डेब्यू?

इसने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। ‘बॉर्डर’ में तब्बू का रोल पहले जूही चावला को ऑफर हुआ था, मगर उन्होंने भी ना कह दिया। फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, कुलभूषण खरबंदा और पूजा भट्ट जैसे स्टार थे।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news" target="_blank" rel="noreferrer noopener">बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

जीते 3 नेशनल अवॉर्ड

इसने बेस्ट फीचर फिल्म नेशनल इंटीग्रेशन, बेस्ट गीतकार (जावेद अख्तर), बेस्ट प्लेबैक सिंगर (हरिहरन) का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। इस मूवी का अब सीक्वल भी बनने वाला है। सनी देओल इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगे, लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / छोटे बजट की इस मूवी को आमिर खान-अक्षय कुमार ने किया था रिजेक्ट, हुई ब्लॉकबस्टर, जीते 3 नेशनल अवॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो