scriptआते-जाते लोग टाइगर श्रॅाफ समझ इस शख्स के साथ ले रहे हैं SELFIE! जानें कौन ये… | Patrika News
बॉलीवुड

आते-जाते लोग टाइगर श्रॅाफ समझ इस शख्स के साथ ले रहे हैं SELFIE! जानें कौन ये…

आते-जाते लोग टाइगर श्रॅाफ समझ इस शख्स के साथ ले रहे हैं SELFIE! जानें कौन ये…

Jul 28, 2018 / 11:55 am

Riya Jain

tiger shroff doppelganger from assam photos got viral
1/5

बॅालीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स के हमशक्ल दिखना आजकल आम बात हो गई है। शाहरुख से लेकर अमिताभ के हमशक्ल इस दुनिया में मौजूद हैं। और अब आइए मिलते हैं बॅालीवुड के बागी स्टार टाइगर श्रॅाफ जैसे दिखने वाले इस शख्स से...

 

tiger shroff doppelganger from assam photos got viral
2/5

टाइगर जैसे दिखने वाले इस शख्स का नाम है, 'डेविड पहारिया'।

 

tiger shroff doppelganger from assam photos got viral
3/5

अगर ध्यान से देखें तो पहचान पाना मुश्किल है कि ये डेविड है या टाइगर श्रॅाफ। कद काठी से लेकर फेसकट तक सबरकुछ मेल खाता है।

 

tiger shroff doppelganger from assam photos got viral
4/5

बता दें डेविड की तस्वीरें लगातार इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। यह आसाम से हैं और टाइगर की तरह ही दिखते हैं।

 

tiger shroff doppelganger from assam photos got viral
5/5

हाल में डेविड ने एक इंटरव्यू के दौरान एक बात बताई। उन्होंने कहा कि, अक्सर उन्हें टाइगर श्रॉफ समझ लेते हैं लेकिन वो खुद का नाम बनाना चाहते हैं। डेविड ने बताया,'शुरुआत में मैं बहुत उत्साहित था क्योंकि हर कोई मेरे लुक्स की तारीफ करता था और मुझे अच्छा लगता था। अभी भी मुझे अच्छा लगता है लेकिन वो लोग मुझे उनके उनके नाम से जानते हैं नाकि मेरे। मुझे कभी-कभी ये बुरा लगता है। पर ठीक है। मैं इसे पोसिटिवली लेता हूं।'

 

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / आते-जाते लोग टाइगर श्रॅाफ समझ इस शख्स के साथ ले रहे हैं SELFIE! जानें कौन ये…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.