लाइव शो में रोने लगी फैन
सिंगर आतिफ असलम के गानों को खूब पसंद किया जाता है। आतिफ जब भी लाइव परफॉर्म करते हैं तो फैंस उन्हें देख झूम उठते हैं। हाल ही में हुए एक इवेंट में सिगंर का फैन के लिए रिएक्शन देख लोग बेहद खुश हो गए हैं। बांगलादेश में हुए इवेंट के दौरान एक फैन उन्हें देख इस कदर बेकाबू हुई कि सिक्योरिटी भी परेशान हो गई। दरअसल, सिंगल बांग्लादेश में परफॉर्म कर रहे थे। शो के दौरान एक फैन स्टेज पर आई और उन्हें गले लगाकर जोर जोर से रोने लगी। इसके बाद आतिफ ने जो किया वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
स्माइल कर थैंक्यू बोले आतिफ
फैन को जब सिक्योरिटी ने हटाने की कोशिश की तो वह आतिफ के गले लगी रही और कई बार कहने पर भी नहीं छोड़ा। इसके अलावा फैन ने आतिफ के हाथों को चूमा। इसके बाद आतिफ ने अपनी फैन को स्माइल दी और सर झुकाकर उनको थैंक्यू बोला। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।