14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिट फिल्में देने के बावजूद अचानक गायब हो गई थी ये 90 के दशक की अदाकाराएं, किसी का हुआ एक्सिडेंट तो किसी ने…

आज हम आपको उन्हीं कुछ अदाकाराओं के नाम बताएंगे जिन्होंने अपने कॅरियर में हिट फिल्में तो दी लेकिन उसके बाद उन्हें गुमनामी की जिंदगी मिली।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 24, 2019

90s bollywood actresses

90s bollywood actresses

90 के दशक का वो दौर जब माधुरी दीक्षित से लेकर जूही चावला तक हर लड़के के मन में बस ये कुछ अदाकाराएं बसी हुई थी। लोग अपने घरों की दीवारों पर इन एक्ट्रेसेस के पोस्टर्स लगाते थे। उस दौरान की कुछ अदाकाराएं तो आज भी इंडस्ट्री में हैं लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गई। आज हम आपको उन्हीं कुछ अदाकाराओं के नाम बताएंगे जिन्होंने अपने कॅरियर में हिट तो दिए लेकिन उसके बाद उन्हें गुमनामी की जिंदगी मिली।

अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal )

महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' में लीड रोल निभा चुकी अनु अग्रवाल इस फिल्म से रातों-रात हिट हो गई थी लेकिन उसके बाद तकरीबन 9 सालों तक फिल्म पाने के लिए एक्ट्रेस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 1999 में उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई जब उनका एक्सीडेंट हुआ। एक्सीडेंट होने के बाद अनु की न सिर्फ याददाश्त चली गई बल्कि 29 दिनों तक वह कोमा में रहीं। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से अलविदा कह दी।

नम्रता शिरोडकर ( Namrata Shirodkar )

एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने काफी कम समय में बॉलीवुड से दूरी बना ली हालांकि वह आज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों से दूरी बना ली। दोनों के दो बच्चे हैं।

शिल्पा शिरोडकर ( shilpa shirodkar )

90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक थी शिल्पा शिरोडकर। शिल्पा ने अपने 10 साल के फिल्मी कॅरियर में अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। हालांकि शिल्पा की कई फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2000 में यूके बेस्ड बैंकर अपरेश रंजीत से शादी कर ली। शादी के बाद शिल्पा लंदन में ही रहने लगीं।

प्रिया गिल ( priya gill )

एक सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाने वाली प्रिया गिल को कौन नहीं जानता। उन्होंने संजय कपूर के साथ सिर्फ तुमऔर शाहरुख के साथ जोश जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन शुरुआती हिट फिल्मों के बावजूद उनका कॅरियर अचानक ही खत्म हो गया।

किमी काटकर ( Kimi Katkar )

अमिताभ बच्चन की 'जुम्मा-चुम्मा' गर्ल किमी काटकर ने साल 1991 में आई फिल्म 'हम' में बिग बी के साथ रोमांस किया था। किमी काटकर ने 1985 में फिल्म पत्थर दिल से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद किमी को फिल्म एडवेंचर्स ऑफ टार्जन में लीड रोल मिला। लेकिन इस फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद किमी का कॅरियर खराब हो गया। किमी ने 1992 में फोटोग्राफर और ऐड फिल्म मेकर शांतनु शौरी से शादी कर ली थी।