धर्मेंद्र जितनी अपनी प्रोफेशन लाइफ के लिए चर्चा में रहे उससे कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए उन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। अपनी पहली शादी के दौरान वो महज 19 साल के थे और उस दौरान उनका इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। वहीं उन्होंने दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हुए, जिसमें इनके दो बेटे थे और उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम अजीता देओल और विजेता देओल है। वहीं उनके दोनों बेटे इंडस्ट्री के स्टार्स सनी देओल और बॉबी देओल हैं। इनकी दोनों बेटियां विदेश में रहती हैं। वहीं हेमा मालिनी से शादी के बाद उनकी दो बेटियां हैं।
यह भी पढ़ेंः
जब लिप-लॉक वाले इन पोस्टर्स ने मचा दिया था तहलका, इन एक्ट्रेस को करना पड़ा था Kiss जब धर्मेद्र ने बॉलीवुड में कदम रखा तभी उन्होंने हेमा मालिनी को दिल दे दिया था और हेमा मालिनी को भी धर्मेन्द्र से प्यार हो गया। फिर धर्मेन्द्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए ही अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और हेमा मालिनी से शादी कर ली।
इनकी शादी की चर्चा इंडस्ट्री के अंदर से लेकर बाहर तक थी। लोग हर तरफ बस इन्हीं की बातें कर रहे थे। शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी धर्मेंद्र के परिवार ने हेमा मालिनी को नहीं अपनाया है। आज भी धर्मेंद्र के दोनों बेटे हेमा मालिनी के परिवार से दूर रहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि हेमा मालिनी की दोनों बेटियों की शादी में भी किसी की कोई मौजूदगी नहीं थी।
यह भी पढ़ेंः
जब सरेआम राज कुंद्रा के मुंह से निकल गया था बेडरूम सीक्रेट, भड़क उठी थीं शिल्पा शेट्टी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर अभी अपने दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ मुंबई में रहती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेमा मालिनी और सनी देओल की उम्र में भी ज्यादा अंतर नहीं है। हेमा मालिनी की उम्र 72 साल है तो वही सनी देओल की उम्र 64 साल हैं। वो दोनो मात्र 8 साल के छोटे बड़े है।