शाहिद की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इन आठ रीजन की वजह से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। पहला कारण: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। ये ट्रॉयो तीनों तरह की फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों को अट्रैक्ट करेगी।
दूसरा कारण: मूवी में कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और एक्शन का भरपूर डोज है। साथ ही मूवी में कुछ हिलेरियस और इमोशनल सीन हैं। मूवी में हर तरह के इमोशन का तड़का मिलेगा। तीसरा कारण: फिल्म की सबसे खास बात है कि ये एकदम फ्रेश और यूनिक स्टोरी है एक ऐसे आदमी की जो एक रोबोट के प्यार में पड़ जाता है और अपने रिलेशनशिप के लिए कई तरह की मुसीबत झेलता है। मूवी का ये फैक्टर इसे और इंटरेस्टिंग बनाता है।
चौथा कारण: मूवी में शाहिद कपूर और कृति सैनन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं जो स्क्रीन पर एक शानदार केमिस्ट्री शेयर करते हैं। पांचवा कारण: किसी भी मूवी में उसके म्यूजिक का बहुत बड़ा रोल होता है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कैची और मेलोडियस साउंड ट्रैक है। जिसे तनिष्क बागची, सचिन-जिगर और मितराज ने कंपोज किया है। मूवी के लाल पीली अंखियां, अंखिया गुलाबी और इसके टाइटल ट्रैक जैसे शानदार गाने हैं।
छठवां कारण: फिल्म की कहानी और डायरेक्शन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है। इसी मूवी से ये दोनो डेब्यू कर रहे हैं। इसका प्लस प्वाइंट है कि ये नए और इनोवेटिव आइडिया के साथ मूवी लेकर आएंगे।
सातवां कारण: मूवी के सफल होने के चांस को बढ़ा देने वाला सांतवा कारण है दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। इन्होंने स्त्री, लुका-छुपी और बाला जैसी हिट मूवीज दी है। जो अपने बेहतर कंटेंट के लिए जानी जाती हैं।