1. कंगना रनौत ने करण जौहर को कहा ‘मूवी माफिया’
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर काफी कुछ कहा। एक्ट्रेस ने करण जौहर को नेपोटिज्म का फ्लैग बियरर कहा और उन्हें मूवी माफिया बताया। उनका कहना था कि वे इंडस्ट्री में बने रहने के लिए स्टार किड्स को मौका देते हैं।
2. दीपिका पादुकोण ने रणबीर के लिए सोचा अजीब गिफ्ट
दीपिका पादुकोण ने ‘कॉफी विद करण’ शो पर ही सोनम कपूर को रणबीर कपूर को लेकर अजीब बात कह दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका ने रणबीर कपूर को डेट किया था और एक्टर ने उन्हें चीट किया था। शो पर दीपिका ने कहा कि अगर वह रणबीर सिंह की तरह किसी दिन जगीं, तो उन्हें कन्डोम का पैक गिफ्ट करेंगी। इस पर सोनम ने कहा कि वह रणबीर को लम्बे समय से जानती हैं। वह उन्हें अच्छा बॉयफ्रेंड नहीं मानती हैं और सोनम ने कहा कि जितने भी समय वह रणबीर के साथ रहीं, इसके लिए उन्हें कॉम्पलीमेंट दिया जाना चाहिए।
करिश्मा से सगाई तोड़ अभिषेक ने क्यों कि 3 साल बड़ी ऐश्वर्या से शादी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!
3. ऐश्वर्या राय ने सलमान की खोली पोल
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय ने सलमान खान को लेकर एक इंटरव्यू में बहुत कुछ बोला। एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनका ब्रेकअप हुआ, तब उन्होंने मुझे कॉल करके भला-बुरा कहा। वह मुझ पर अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक सब कोस्टार्स के साथ अफेयर होने का आरोप लगाने लगे। ऐसा भी समय आया जब उन्होंने मेरे साथ हाथापाई की, हालांकि कोई चोट का निशान नहीं लगा। मैं काम पर ऐसे जाती, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। उन्होंने कहा,’ मैं उनका शराबी व्यवहार बर्दाश्त करके भी साथ खड़ी रही। इसके बदले में, मुझे मौखिक, शारीरिक और इमोशनल दुर्व्यवहार मिला। इसलिए मैंने हर आत्मसम्मान वाली महिला की तरह उनसे अपना रिलेशन खत्म कर लिया।
4. इमरान हाशमी ने मल्लिका का उड़ाया मजाक
करण जौहर के ही शो ‘कॉफी विद करण’ में इमरान हाशमी ने मल्लिका शेरावत के बारे में अजीब बात कही। जब उनसे रैपिड फायर राउंड में पूछा गया कि उनको मल्लिका शेरावत के बेडरूम में क्या मिल सकता है। इस पर एक्टर ने कहा,’हॉलीवुड में सफल होने की ईडियट हैंडबुक।’
5. सलमान खान ने कहा— इस फिल्म को कुत्ते भी नहीं देखेंगे
जब सलमान खान से ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘गुजारिश’ के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने सीधे कहा कि यह फिल्म बहुत बुरी है, कुत्ते भी इसे देखने नहीं जाएंगे।
6. आमिर खान ने ‘ब्लैक’ पर उठाए सवाल
आमिर खान ने एक बार अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘ब्लैक’ पर कहा कि यह फिल्म बहुत असंवेदनशील और उद्धेलित करने वाली है। आमिर ने अमिताभ और रानी के अभिनय पर भी सवाल उठाए।रिपोर्ट्स के अनुसार, जब शाहिद कपूर और करीना कपूर का ब्रेकअप हुआ, तब एक सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने अजीब जवाब दिया। उन्होंने करीना के साथ फिर से काम करने के सवाल पर कहा कि अगर निर्देशक गाय या भैंस के साथ काम करने को कहेंगे, तब भी वह करने के लिए तैयार रहेंगे। उनके शब्दों में,’ मैं उनके (करीना कपूर) साथ फिर से काम करना पसंद करुंगा। मुझे लगता है कि अगर मेरा प्रोड्यूसर मुझसे चाहेगा कि मैं गाय या भैंस के साथ रोमांस करूं, तो एक एक्टर के रूप में मेरा ये जॉब है, मैं करूंगा।’
प्रियंका चोपड़ा के ग्लैमरस लुक को देख फैंस के उड़ गए होश, दो लाख का हैंडबैग फ्लॉन्ट करते आई नजर
8. निर्देशक ने प्रियंका चोपड़ा को अवॉर्ड मिलने पर जतााया अफसोस
जब प्रियंका चोपड़ा को ‘फैशन’ मूवी के लिए आइफा बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला, तो फिल्म ‘जोधा अकबर’ के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने ऐश्वर्या राय की प्रशंसा की। गोवारिकर ने कहा,’प्रियंका आई लव यू, लेकिन मुझे नहीं पता कि ऐश्वर्या को इसी कैटेगिरी में ‘जोधा अकबर’ के लिए नामोनेट किया गया फिर भी आपको ये अवॉर्ड कैसे मिल गया।’