जानें आखिर अपनी बायोपिक के लिए इन 7 खिलाड़ियों ने ली कितनी रकम, वहीं एक ने लिया 1 रुपया
•Jul 21, 2018 / 10:17 am•
Preeti Khushwaha
इन दिनों मानों बायोपिक बनने की जैसे होड़ सी लग गई हो। आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी के जीवन पर बायोपिक बनने की खबरें सामने आ रही हैं। देखा जाए तो दर्शक बायोपिक फिल्म को काफी पसंद भी करते हैं। वहीं बॉलीवुड में खिलाड़ियों को लेकर कई बायोपिक फिल्में बनाई गई हैं। जो काफी हिट भी रहीं। शायद यही वजह है कि फिल्म मेकर अब बायोपिक बनाने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। इसके लिए खिलाड़ी अच्छी खासी रकम भी लेते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसी ही 7 फिल्मों के बारे में और उन फिल्मों को बनाने के लिए खिलाड़ियों को कितनी रकम दी गई...
फिल्म- 'दंगल'
खिलाड़ी- महावीर सिंह फोगट
खेल कुश्ती
रकम- 80 लाख रुपये।
फिल्म- 'सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स'
खिलाड़ी- सचिन तेंदुलकर
खेल- क्रिकेट
रकम- 40 करोड़ रुपये।
फिल्म- 'भाग मिल्खा भाग'
खिलाड़ी- मिल्खा सिंह
खेल- दौड़
रकम- 1 रुपया।
फिल्म- 'पान सिंह तोमर'
खिलाड़ी- पान सिंह तोमर
खेल- दौड़
रकम- कुछ नहीं।
फिल्म- 'एम एस धोनी'
खिलाड़ी- महेंद सिंह धोनी
खेल- क्रिकेट
रकम- 60 करोड़ रुपये।
फिल्म- 'मैरी कॉम'
खिलाड़ी- मैरी कॉम
खेल- बॉक्सिंग
रकम- 25 लाख रुपये।
फिल्म- 'अजहर'
खिलाड़ी- मो. अजहरूद्दीन
खेल- क्रिकेट
रकम- कोई पैसा नहीं लिया।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / जानें आखिर अपनी बायोपिक के लिए इन 7 खिलाड़ियों ने ली कितनी रकम, वहीं एक ने लिया 1 रुपया