बॉलीवुड के इन Star Kids ने एक्टिंग में नहीं अपने दम पर बनाया अलग कॅरियर, पाई सफलता, हो रही तारीफ
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड (Bollywood) में नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस वजह से कुछ स्टारकिड्स (Star Kids) को भी निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे स्टारकिड्स के भी उदाहरण दिए जा रहे हैं, जिन्होंने अपना कॅरियर बॉलीवुड में ना बनाकर दूसरे क्षेत्र को चुना और वो आज सफल हैं।
5 star kids of Bollywood who opted out from the path of acting
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism in Bollywood) को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस वजह से कुछ स्टारकिड्स (Star Kids) को भी निशाना बनाया जा रहा है। उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि स्टारकिड्स को आसानी से फिल्में मिल जाती हैं। इस मामले में सोशल मीडिया पर यूजर्स दो गुटों में बंट गए हैं। कुछ का कहना है कि स्टारकिड्स को भी सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे स्टारकिड्स के भी उदाहरण दिए जा रहे हैं, जिन्होंने अपना कॅरियर बॉलीवुड में ना बनाकर दूसरे क्षेत्र को चुना और वो आज सफल हैं। जानते हैं ऐसे स्टारकिड्स के बारे में।
रिद्धिमा कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर कपूर फैमिली की बेटी रिद्धिमा कपूर ने फिल्मों में दिलचिस्पी नहीं दिखाई। रिद्धिमा दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी हैं। रिद्धिमा के भाई रणबीर कपूर भी जाने—माने बॉलीवुड अभिनेता हैं। इसके बावजूद रिद्धिमा ने ज्वैलरी डिजाइन और इंटीरियर डिजाइंनिंग को अपना कॅरियर चुना। वे सफल बिजनेसवुमैन हैं। साथ ही कई बार सोशल मीडिया पर भी अपनी कला की झलक दिखा चुकी हैं।
श्वेता बच्चन नंदा श्वेता भी बॉलीवुड के एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं। महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी और अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता ने एंटरप्रेन्योर के तौर पर अपनी पहचान बनाई। साथ ही उन्होंने एक पुस्तक भी लिखी है, जिसका नाम ‘पैरेडाइस टावर्स’ है।
अंशुला कपूर बॉलीवुड फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी अंशुला ने बहन जाह्नवी कपूर और भाई अर्जुन कपूर की तरह बॉलीवुड को अपना कॅरियर नहीं बनाया। अंशुला ने एक प्रोजेक्ट के लिए गुगल के साथ काम किया है। इसके अलावा उन्होंने एक पॉपुलर ब्रांड में आॅपरेशन मैनेजर के तौर पर काम किया है।
शाहीन भट्ट बॉलीवुड के जाने—माने फिल्ममेकर महेश भट्ट की दो बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट ने फिल्मों को अपने कॅरियर के रूप में चुना। वहीं शाहीन ने लेखन में हाथ आजमाया। हालांकि इससे पहले वे फिल्म ‘राज 3’ में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं, लेकिन उनकी रुचि लेखन में ही ज्यादा है। वे अपनी डिप्रेशन की लड़ाई पर एक किताब लिख चुकी हैं।
अहाना देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धमेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल ने एक प्रोफेशनल ओडिसी डांसर हैं। मां के साथ वे कई बार प्रस्तुति दे चुकी हैं। उनकी शादी बिजनेमैन वैभव वोहरा से हुई है।