1. कमजोर कहानी – फिल्म की कहानी काफी कमजोर नजर आई। आजादी के माहौल को दर्शाने की कोशिश भी पूर तरह से नाकाम साबित होती है। यहां तक कि कहानी के अनुसार कोई भी कैरेक्टर सही से स्थापित ही नहीं हो पाया। स्टोरी क्या कहने की कोशिश कर रही है यह आखिरी तक दर्शक नहीं समझ पाए।
2. समय अविधि- फिल्म काफी लंबे समय की है। अगर इंटरवल को भी मिला लें तो इस फिल्म की समय अविधि कुल तीन घंटे की हो जाती है। इस वजह से काफी दर्शक फिल्म को बीच में ही छोड़ रहे हैं।
3. डायरेक्शन- पूरी फिल्म में निर्देशक कैरेक्टर्स को स्थापित करने में ही जूझते नजर आए। पहला हॉफ तो पूरा कलाकारों की भूमिका बांधने में लग गया।
4.डायलॉग्स- फिल्म के डायलॉग्स बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है। सभी कैरेक्टर्स टू द पांइट बात करते हैं। ऐसा लग रहा था कि सभी कलाकार स्क्रिप्ट के डायलॉग सिर्फ थ्रो करके ही चले जा रहे हैं।
5. डांस- फिल्म में माधुरी दीक्षित के होने की वजह से उम्मीद थी कि मूवी में कुछ ना सही तो उनका शानदार डांस देखने को मिलेगा। फिल्म में उनका एक क्लासिकल डांस ‘तबाह हो गए’ था। लेकिन यह डांस दर्शकों को बिल्कुल भी रास नहीं आया। यहां तक कि कृति सैनॉन का आइटम डांस भी दर्शकों को रिझाने में नाकामयाब साबित हुआ।
बता दें इस फिल्म ने पहले दिन 21.60 करोड़ की कमाई के बाद पूरे हफ्ते में मात्र 66.03 करोड़ रुपए कमाए है। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है। इस सूरत में फिल्म को अपना बजट निकालने में ही काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।