‘सुधीर के पिता का भी कोविड-19 की अवधि के दौरान ही निधन हुआ। हमने इरफान खान जैसे दिग्गज को खोया और उनके जनाजे में शामिल नहीं हो पाए। इसके लिए तिग्मांशु को पुलिस से झगड़ा करना पड़ा कि वो मेरा भाई है और मुझे उनके अंमित संस्कार में शामिल होना है। मैं चाहता था कि अनुराग कश्यप भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनें, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। क्योंकि वे किसी अन्य प्रोजेक्ट में बिजी हैं।’
सुभाष कपूर का कहना है, ‘मैंने दुनिया में पहले कभी ऐसा माहौल नहीं देखा। मैं अपने दोस्तों के साथ ऐसी कहानी पर काम करने के लिए उत्साहित हूं।’ वहीं सुधीर मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस फिल्म पर नंवबर तक काम शुरू होने की उम्मीद है। लेकिन अगर देश से बाहर शूटिंग करनी पड़ी और भीड़ की जरूरत हुई तो यह समय के अनुसार संभव होगा।