बजरंगी भाईजान- इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग पाकिस्तान में का जानी थी लेकिन किसी कारणवश परमिशन नहीं मिल पाने की वजह से अंत फिल्म की शूटिंग सोनमार्ग के थाजवस ग्लेशियर में पूरी की गई।
ये जवानी है दिवानी- फिल्म की शुरुआत के कई सीन्स मनाली का दिखाया गया है। हालांकि असल में इसके कुछ हिस्से की शूटिंग गुलमर्ग में की गई और गुलमर्ग में ही मनाली जैसे लोकेशन्स तैयार किए गए।
दबंग- यह फिल्म उत्तर प्रदेश के लालगंज के पृष्टभूमि के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन फिल्म के अधिकतर सीन्स पूणे में शूट किए गए।
फेंटम- यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में कुछ जगहों पर पाकिस्तान के दृश्य दिखाए गए थे। लेकिन यह सीन्स पंजाब में भी शूट किया गया था।
फना- इस फिल्म में पहली बार आमिर और काजोल एक साथ नजर आए थे। फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग कश्मीर में करनी थी लेकिन कुछ वजहों से कश्मीर में शूटिंग नहीं की जा सकी। जिसके बाद निर्माताओं ने पोलैंड में कश्मीर जैसी लोकेशन्स तैयार की और फिल्म की शूटिंग पूरी की।