बताया जा रहा है कि इसमें से कुक नीरज सिंह, उनके साथ 11 मई, 2019 से जुड़े हुए थे। दूसरे कुक केशव बचनर सुशांत सिंह राजपूत के साथ पिछले डेढ़ सालों से जुड़े हुए थे। तीसरे शख्स दीपेश सावंत थे। ये हाउस कीपिंग और बाकी डेली के काम भी करते थे। चौथा नाम सिद्धार्थ रामंतमुर्ती पिठानी का है। वे आर्ट डिजाइनर हैं और सुशांत सिंह राजपूत से अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में डिसकशन करने के लिए लॉकडाउन में उन्हीं के यहां रुकने का फैसला लिया था।
सुशांत सिंह मौत के मामले में ईडी रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती को समन भेजकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। खबरों के अनुसार, ईडी अब सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त रहीं रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की कंपनियों की जांच भी करेगा। सूत्रों के मुताबिक रिया और उनके भाई ने सितंबर 2019 से लेकर जनवरी 2020 के बीच 2 कंपनियां शुरू की थीं। कंपनी गठन से लेकर आज तक इन कंपनियों में पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ है। ईडी की टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन दोनों कंपनियों को शेल यानी छद्म कंपनी के मकसद से तो नहीं खोला गया था?