17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉमेडियन भारती सिंह सहित इन अभिनेत्रियों की प्रेग्नेंसी को लेकर आई खबरों की ये है असली सच्चाई

सोशल मीडिया पर उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आने लगी।

2 min read
Google source verification
Bharti singh and vidya balan

Bharti singh and vidya balan

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने शो 'खतरा खतरा खतरा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा वह कपिल शर्मा के शो में भी नजर आ रही हैं। हाल में 'खतरा खतरा खतरा' के सेट पर भारती की तबियत खराब हो गई थी। वहां उन्हें उल्टी हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आने लगी।
इस पर खुद भारती ने एक इंटरव्यू में बताया कि ये सब अफवाहें हैं और वह प्रेग्नेंट नही हैं। सिर्फ उनकी तबियत खराब हो गई थी। इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों की प्रेग्नेंसी की अफवाहें सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी थी। आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में।

ऐश्वर्या राय बच्चन:
पिछले दिनों ऐश्वर्या अपने पति और बेटी के साथ गोवा घूमने गई थीं। इस दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। तस्वीरों के सामने आने के बाद कहा गया कि ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट हैं। हालांकि यह खबरें सिर्फ अफवाह साबित हुईं।

प्रियंका चोपड़ा:
कुछ दिनों पहले देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के प्रेग्नेंट होने की खबरें भी काफी वायरल हुई थीं। दरअसल, अभिनेत्री न्यूयॉर्क फैशन वीक में पहुंची थीं। यहां उन्होंने मिनि स्कर्ट के साथ ब्लेजर पहना था। जब इस इवेंट से प्रियंका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो उसमें उनका पेट थोडा सा बाहर दिख रहा था। इन तस्वीरों के आधार पर प्रियंका के प्रेग्नेंट होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। हालांकि अभिनेत्री की मां मधु चोपड़ा ने इन खबरों को अफवाह बताया।

विद्या बालन:
पिछले साल जुलाई में विद्या बालन की प्रेग्नेंसी की अफवाह फैली थी। दरअसल, अभिनेत्री को प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला की पार्टी से बाहर निकलते स्पॉट किया गया था। इस दौरान उन्होंने दुपट्टे से अपना पेट कवर कर रखा था। जिसके बाद कहा जा रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि उनकी प्रेग्नेंसी की खबर झूठी साबित हुई।