बॉलीवुड

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने हासिल की एक और उपलब्धि, मिला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का ये सम्मान

The 2024 High And Mighty Power: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने एक और उपलब्धि हासिल की है। यहां जानिए डिटेल्स।

मुंबईNov 04, 2024 / 07:02 pm

Jaiprakash Gupta

The 2024 High And Mighty Power: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मौजूद सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में माना जाता है। उन्होंने अपना एक नाम बनाया है और एक मजबूत विरासत का निर्माण किया है। 
अपनी फ़िल्मों पठान और जवान के साथ, उन्होंने साल की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है, जिससे इंडस्ट्री में उनकी जगह मजबूत हुई है। वहीं, दीपिका ने कल्कि 2898 AD के साथ भी बड़ा इंपैक्ट डाला हैं, और इस तरह से उन्होंने लगातार हिट फिल्में दी हैं। 
यह भी पढ़ें

अभिषेक बच्चन के बचाव में आई सिमी ग्रेवाल, निमरत कौर संग अफेयर की अफवाहों पर फूटा गुस्सा

हाल ही में उन्हें इंडिया टुडे मैगजीन की 2024 हाई एंड माइटी पावर लिस्ट में शामिल किया गया है। ये अलग-अलग क्षेत्रों के सबसे प्रभावशाली लोगों को दिखाता है, खास तौर पर एंटरटेनमेंट की दुनिया में। ऐसे में इस लिस्ट ने उनका स्थान तीसरा है, जबकि पहले स्थान पर शाहरुख खान और दूसरे स्थान पर एस.एस. राजामौली ने अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें

Malaika Arora ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, ना कहने पर की बात, किसकी तरफ है इशारा?

लेडी विद द मिडास टच 

pregnant deepika padukone
ये दीपिका के ग्लोबल आइकॉन के रूप में पहचान और एंटरटेनमेंट की दुनिया में उनके प्रभाव को दिखाता है। उन्हें “लेडी विद द मिडास टच” का टाइटल दिया गया है, जो उनके शानदार करियर के लिए बिल्कुल सही है। बता दें कि दीपिका की आखिरी चार फिल्मों ने मिलकर 3,600 करोड़ रुपये की ग्लोबल कमाई की हैं। शाहरुख खान के लिए, लिस्ट में सही कहा गया है, “शाहों का शाह”। फिल्म मेकर एस.एस. राजामौली के लिए, “एक मूवीवर्स जो पूरी तरह से उनका अपना है”।
यह भी पढ़ें

Sikandar Update: हाई सिक्योरिटी के साथ हैदराबाद पहुंचे सलमान खान, इस महल में करेंगे ‘सिकंदर’ की शूटिंग

वहीं, दीपिका को “लेडी विद द मिडास टच” का टाइटल दिया गया है, क्योंकि वह बड़े पर्दे पर काम करने वाली एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। चाहे वह YRF की जासूसी फिल्म पठान, हवाई एक्शन ड्रामा फाइटर, या डिस्टोपियन साइंस-फिक्शन गाथा कल्कि 2898 AD हो, पादुकोण की फिल्में हमेशा बड़ी, बोल्ड और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। उनकी पिछली चार फिल्मों ने मिलकर ग्लोबल लेवल पर 3,600 करोड़ रुपये की कमाई की है।
यह भी पढ़ें

Kubera: इस दिन आएगा रश्मिका मंदाना और धनुष की ‘कुबेर’ का टीजर, हो गया कंफर्म

दीपिका पादुकोण हैं एक ग्लोबल स्टार

Deepika Padukone in Singham Again
दीपिका एक ग्लोबल स्टार हैं। उन्होंने ने 2023 में ऑस्कर और 2024 में बाफ्टा में अपनी प्रस्तुति दी, जिसके बाद उन्होंने कतर में फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण भी किया। इन सब के साथ मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए उन्हें ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सम्मानित होने का गौरव भी हासिल हुआ है।
यह भी पढ़ें

Bhojpuri Movie: महापर्व छठ पर आधारित मूवी ‘छठ के बरतिया’ हुई रिलीज, फ्री में देखें यहां

दीपिका खुद में एक ब्रांड हैं, वो लुई वुइटन संग 14 ब्रांडों को एंडोस करती है।” दीपिका ने इस ग्लोबल लक्जरी ब्रांड द्वारा साइन की जाने वाली पहली इंडियन हैं, जिस हासिल कर के उन्होंने इतिहास रच दिया है। इन दिनों वो ‘सिंघम अगेन’ में लेडी सिंघम की भूमिका के लिए फिर से चर्चा में हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने हासिल की एक और उपलब्धि, मिला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का ये सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.