असल जिंदगी में प्रीतम कर रहे है अपना पैशन फॉलो
फिल्म में प्रीतम पांडे नाम के कैरेक्टर ने मनोज की काफी मदद की उन्हें दिल्ली ले गए। दरअसल, फिल्म में प्रीतम पांडे का किरदार अनंत जोशी निभाया है। अपने पिता के कहने पर प्रीतम आईएएस की तैयारी करने दिल्ली आते हैं लेकिन प्रितम का मन टीवी में आने का रहता है। टीवी में कैसे आना है इस बारे में प्रीतम को कोई आईडिया नहीं था। अपने सभी प्रयासों में फेल होने के बाद प्रीतम को बातों ही बातों में सही दिशा मिलती है और वह अपने पैशन को फॉलो करने निकल पड़ते हैं।