एल्विश यादव पर रेव पार्टी और जहर के सेवन पर विवाद, उर्फी जावेद अरेस्टेड, बिग्ग बॉस 17 वीकेंड वार
कन्नड़-तेलुगु में भी बज रहा डंका
विक्रांत मैसी और पल्लवी लालवानी की इस मूवी की सफलता को देखते हुए इसे हिंदी के अलावा कन्नड़ और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया। हालांकि, उन दोनों भाषाओं में फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं है।
तेलुगु में ’12वीं फेल’’ ने तीन दिन में सिर्फ 6 लाख कमाए, कन्नड़ में फिल्म ने केवल 4 लाख की ही कमाई कर पाई है। इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी ’12वीं फेल’ अच्छा बिजनेस कर रही है।11 दिनों में विक्रांत मैसी की फिल्म ने दुनियाभर में 26.6 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।