बॉलीवुड

120 Bahadur: फरहान अख्तर की अपकमिंग मूवी ‘120 बहादुर’ में ऐसा होगा एक्टर का लुक, कहानी भी हुई रिवील

120 Bahadur First Look: फरहान अख्तर की अपकमिंग मूवी ‘120 बहादुर’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।

मुंबईNov 18, 2024 / 04:58 pm

Jaiprakash Gupta

120 Bahadur First Look: रेजांग ला की लड़ाई की 62वीं वर्षगांठ पर एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अपनी जान देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को सम्मानित करते हैं। उनकी आने वाली फिल्म 120 बहादुर, मेजर शैतान सिंह पीवीसी के नेतृत्व वाली 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के साहस को श्रद्धांजलि है।

120 बहादुर का नया पोस्टर

18 नवंबर 1962 को लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों में चार्ली कंपनी के 120 सैनिक 3,000 से ज़्यादा चीनी सैनिकों के सामने डटे रहे। संख्या में कम होने और कड़ाके की ठंड का सामना करने के बावजूद, वे भारत की सीमा की रक्षा के लिए अपनी आखिरी सांस तक बहादुरी से लड़े। उनके साहस ने रेजांग ला को भारतीय सैन्य इतिहास में बलिदान और वीरता का प्रतीक बना दिया।
यह भी पढ़ें

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का फर्स्ट लुक आउट, खूंखार नजर आए एक्टर, इस दिन होगी रिलीज

120 बहादुर की कहानी

रजनीश “राज़ी” घई के डायरेक्शन में बनी 120 बहादुर गुमनाम हीरोज़ की सच्ची कहानी को स्क्रीन पर लाती है। ये फिल्म मेजर शैतान सिंह और उनके सैनिकों की बहादुरी को उजागर करती है। इसका उद्देश्य है उनकी स्मृति को सम्मान देना और उनकी कहानी को नई पीढ़ी तक पहुंचाना, जो हमें उनके बलिदान और साहस की ताकत की याद दिलाती है।
यह भी पढ़ें

एक्शन फिल्मों के नाम रहा साल 2024, ‘फाइटर’ सहित इन फिल्मों ने किया धमाल, Pushpa 2 से होगा अंत

रेजांग ला के वीर नायकों को समर्पित, 120 बहादुर एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज द्वारा निर्मित एक भावनात्मक श्रद्धांजलि है। उनकी बहादुरी की गाथा आज भी पूरे देश को प्रेरणा देती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 120 Bahadur: फरहान अख्तर की अपकमिंग मूवी ‘120 बहादुर’ में ऐसा होगा एक्टर का लुक, कहानी भी हुई रिवील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.