शाहरुख खान
बॉलीवुड की कई दिग्गज एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस कर चुके अभिनेता शाहरुख खान को जीवन में हमेशा पछतावा रहेगा कि उन्होंने ऐश्वर्या के साथ अपनी पहली ही फिल्म में भाई का रोल अदा किया। एक बार शाहरुख खान ने कहा था,’मैं ऐश्वर्या को लेकर बहुत दुर्भाग्यशाली रहा। मेरे लिए ये शर्म की बात है कि हमारी साथ में पहली फिल्म ‘जोश’ में इस दुनिया की और ब्रहृामांड की सबसे सुंदर महिला मेरी बहन बनी।’
‘इस उम्र में मुझे मेरे अपनों ने दिया सदमा’ कहकर इमोशनल हुए Dharmendra, फैंस ने यूं दी हिम्मत
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती और फिल्मों से फैंस को हमेशा आकर्षित किया है। हालांकि एक्ट्रेस को पछतावा है कि वे अपने करियर में तयशुदा कार्यक्रम पर ज्यादा ध्यान रखने के चलते उनके हाथ से कई बड़े मौके और फिल्में चली गईं। कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि शेड्यूल से चलने की वजह से कई फिल्में और मौके गंवाए। अब सोचती हूं कि मुझे अन्य स्टार्स की तरह ज्यादा एग्रेसिव होना चाहिए था। शेड्यूल अपने आप सेट होते।
सलमान खान
अपनी लाइफ और फिल्मों के मामले में बेहद भाग्यशाली रहे सलमान खान को अपने जीवन में राष्ट्रपति रहे डॉ अब्दुल कलाम से नहीं मिल पाने का पछतावा है। उन्होंने इस बारे में एक बार कहा था,’जब आपका दिल कहे कि किसी से मिलना चाहिए, तो देर न करें। मैं हमेशा कलाम साहब से मिलना चाहता था, मुझे इसके लिए प्रयास करने चाहिए थे। ये मेरा नुकसान है।’
ऋषि कपूर
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पछतावा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था,’सम्मान देने के नजरिए से मैं अपने पिता से हमेशा डरता था। मुझे रणबीर के बारे में पता नहीं है। वह मेरा सम्मान करता है, लेकिन मैं कभी उसके साथ दोस्ताना व्यवहार नहीं कर पाया और ये मेरी सबसे बड़ी कमी है। ये बहुत अफसोस की बात है। केवल समय ही ये बताएगा कि ये सही था या नहीं।’
दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होने से दुखी नाना पाटेकर, कहा-जिंदगीभर खलेगा ये पल
रानी मुखर्जी
मीरा नायर की फिल्म ‘द नेमसेक’ के लिए सबसे पहली रानी मुखर्जी को प्रस्ताव दिया गया। हालांकि एक्ट्रेस ने इस फिल्म में 25 साल के लड़के की मां का रोल करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा,’मुझे इस बात का पछतावा नहीं है कि मैंने ‘द नेमसेक’ नहीं कि, बल्कि मीरा नायर के साथ काम नहीं कर पाने का है। मुझे झुम्पा लहरी का उपन्यास और फिल्म दोनों पसंद हैं।
करीना कपूर
करीना कपूर को गर्वमेंट लॉ कॉलेज, मुुंबई से डिग्री नहीं ले पाने का बेहद पछतावा है। साल 2018 में अपने रेडियो शो में एक्ट्रेस ने बताया,’आज के दौर में शिक्षा बहुत जरूरी है और मुझे मेरी डिग्री लेनी चाहिए थी। मैं एक्टिंग बाद में भी कर सकती थी लेकिन ये डिग्री करने में थोड़ा लेट हो गई।’
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने बड़े बैनर्स और निर्माता-निर्देशकों संग काम किया है, लेकिन उन्हें यश चोपड़ा के साथ काम नहीं करने का पछतावा है। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा था,’मेरी तमन्ना थी कि मैं यशजी के साथ काम करती। वे मुझे बहुत पसंद करते थे और मैं भी उन्हें पसंद करती थी।’
करण जौहर
फिल्ममेकर वैसे तो अवॉर्ड शोज में मजाकिया अंदाज में बड़े-बड़े सितारों पर जोक करते नजर आते हैं, लेकिन जब 2017 के आईफा अवॉर्ड्स के दौरान कंगना रनौत पर वह लाइन क्रॉस कर गए, तो इस बात का खुद उन्हें अफसोस हुआ। सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई गई। उन्होंने इस पर कहा,’जो हमने कहा वह एक मजाक था, जोकि गलत हो गया। मुझे इसका अफसोस है। इस जोक का आईडिया मेरा ही था, इसलिए जो कुछ भी कहा गया, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। मुझे लगता है कि कंगना का नाम लेकर हम कुछ ज्यादा ही हदें पार कर गए।
ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को पछतावा है कि उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’ में मिले ‘टीना’ के रोल को इंकार कर दिया। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा,’मुझे फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ नहीं करने का अफसोस कभी नहीं रहा। लेकिन जब देखती हूं कि आज भी ये फिल्म इतनी पसंद की जाती है, तो इस फिल्म का हिस्सा नहीं होने का अफसोस होता है। हालांकि अगर, मैं ये फिल्म करती तो मेरी अन्य मूवीज की तरह ये भी फ्लॉप होती। मेरे न होने से ही ये मूवी अच्छी चली। मेरी मां ने भी एक बार यही कहा था कि ‘कुछ कुछ होता है’ की सबसे अच्छी चीज है,मेरा नहीं होना।’