बॉडी एंड सॉल

अवसाद से दूर रहना है, तो इनसे करें तौबा

अध्ययन में यह भी पता चला कि लोगों से आमने-सामने मिलने से होने वाले फायदे काफी बाद तक अपना असर दिखाते हैं

Oct 09, 2015 / 12:59 pm

जमील खान

Happy

न्यूयॉर्क। पुराने जमाने के अपेक्षाकृत आरामदायक और शांत जीवन जीने वालों के लिए यह खबर हवा के एक ताजे झोंके के समान है। शोध करने वालों ने आखिरकार माना है कि अवसाद से बचने के लिए फोन कॉल करने और ईमेल भेजने से कहीं बेहतर है कि दोस्तों या परिवार के साथ आमने-सामने की मुलाकात की जाए।

Hindi News / Health / Body & Soul / अवसाद से दूर रहना है, तो इनसे करें तौबा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.